राहुल गांधी की यात्रा की कामयाबी से भाजपा है परेशान: सचिन पायलट

राहुल गांधी की यात्रा की कामयाबी से भाजपा है परेशान: सचिन पायलट

झालावाड़। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में ऐतिहासिक रहने का दावा करते हुए कहा है कि यात्रा की कामयाबी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विचलित और परेशान है। यात्रा में भाग लेने के लिए झालावाड़ पहुंचे पायलट ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरु हुई यह यात्रा अनेक राज्यों से होती हुई आज राजस्थान में प्रवेश करेगी। 

ये भी पढ़ें- साइबर सुरक्षा के लिए कानून के साथ ही एक समर्पित मंत्रालय की भी आवश्यकता: साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ

उन्होंने कहा कि न केवल कांग्रेसजन बल्कि राजस्थान के तमाम लोग भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेंगे। राजस्थान में यह यात्रा 21 तारीख तक रहेगी। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी जिन मुद्दों को लेकर यह यात्रा निकाल रहे हैं, उन्हें लोगों ने उत्साह से स्वीकार किया है। यात्रा के शुरुआत में पहले कहा जाने लगा था कि यह यात्रा दक्षिण भारत में कामयाब हो सकती है और उत्तर भारत में आते-आते शायद इसका असर कम हो जायेगा लेकिन इसके उल्टा हो रहा है।

 शुरुआत के दौर में जन समूह और जनता का जो समर्थन यात्रा को मिला, वह कहीं गुना बढ़ रहा है और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में लगातार लोग यात्रा से जुड़ते जा रहे है। यात्रा में देश में एकजुटता, प्यार मोहब्बत, गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी जो आज दुनिया त्रस्त है इन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे है और इन्हें रेखांकित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की कामयाबी से भाजपा विशेष रुप से विचलित और बड़ी परेशान है क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यात्रा को इस प्रकार का समर्थन मिलेगा।

 उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा में करीब 2250 किलोमीटर चल चुके हैं जो छोटी बात नहीं है और वह लगातार चल रहे हैं और जनता से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग किसान ,नौजवान ,मछुआरें ,पूर्व सैनिक ,बच्चे ,बुजुर्ग, सब लोग उनसे मिल रहे है, जुड़ रहे है उनकी बातों को सुन रहे हैं जो एक सकारात्मक सन्देश गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह यात्रा ऐतिहासिक होंगी, इसे लोग याद करेंगे और लाखों की तादात में जुड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज भाजपा को जो जनआक्रोश की याद आई है क्योंकि चुनाव का एक साल रह गया है और भाजपा एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में बिल्कुल नाकाम रही है और अभी भी इतने सारे नेता वहां भाजपा में पदों के लिए भाग रहे है और भाजपा पार्टी में दो फाड़ हो चूके है, फुटबाल बन गया है।

उन्होंने कहा कि जयपुर की भाजपा की जो सभा थी राष्ट्रीय अध्यक्ष की वहां पर भी उस सभा में भी कम लोग आए और आपस में खींचतान इतना है और लोकतंत्र में भी विपक्ष की भूमिका होती है लेकिन भाजपा यह भूमिका निभा नहीं पाई । 

जनता समझ चुकी है और लगता नहीं की बहुत ज्यादा प्रभाव जनता के बीच पड़ेगा। पायलट ने कहा कि हम तो पहले यहां पर आये थे भाजपा 163 विधायक थे हमने इनकी विदाई की है और यहां पर सरकार कांग्रेस की बनाई है और गत चार साल से पार्टी की सरकार काम कर रही है। झालावाड़ में गई बार हम कम वोट से हार गये थे अब यहां चारों सीट हम जीतेंगे और दुबारा राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनायेंगे। 

ये भी पढ़ें- G20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया को भारत की उपलब्धियों के बारे में बताएगा नीति आयोग : बेरी

 

ताजा समाचार

रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
बिहार: पहलगाम हमले पर बोले नीतीश कुमार- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पूरा देश
बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, भाषण से पहले रखा दो मिनट का मौन, कहा- 'हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी'
सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...