हरदोई: स्कूल के पीटीआई पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप 

स्कूल के छात्रों में दहशत का माहौल 

हरदोई: स्कूल के पीटीआई पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप 

हरदोई, अमृत विचार। अवार्ड हासिल करने वाले एक नामचीन स्कूल के पीटीआई ने छात्र को उसके क्लास रूम से बाहर बुला कर और उससे ड्रेस न पहनने के बारे में पूछा। छात्र ने अपनी दलील दे रहा था,तभी सामने खड़े पीटीआई ने पहले तो उसे थप्पड़ जड़ने, उसके बाद प्लास्टिक के बेंत से उसे काफी बुरा तरह पीटा। उसके बाद अपना बचाव करते हुए उस छात्र को बुखार होने का हवाला देते हुए छुट्टी कर उसे घर भेज दिया। पीटीआई के इस बर्ताव को देख रहे छात्र दहशत में हैं।

बताया गया है कि बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला सुल्हाड़ा निवासी अशफाक पुत्र अब्दुल अजीज़ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका बेटा मोहम्मद अयाज़ माधौगंज के नामी पब्लिक स्कूल में 11 वीं का छात्र है। शनिवार को अयाज़ अपने क्लास रूम में था। उसी बीच वहां के पीटीआई विशाल पटेल ने उसे अपने पास बुलाया और ड्रेस न पहन कर स्कूल आने के बारे में पूछा,छात्र ने बताया कि उसने अपने पिता से बोला है,छात्र की बात भी पूरी नहीं हो सकी,इसी बीच पीटीआई उसके गाल पर थप्पड़ जड़ने लगे,इतना ही नहीं प्लास्टिक के बेंत से पिटाई करने लगे। स्कूल के ग्राउंड में अपने साथी को इस तरह पिटते देख बाकी छात्र दहशत में आ गए। पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।

ये भी पढ़ें -  VIDEO : प्राथमिक विद्यालय में दारू पार्टी और बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल

ताजा समाचार

कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे मौत के मामले में आरोपी कैंटर चालक, परिचालक गिरफ्तार
AUS vs IND :ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच 'निजी आपात स्थिति' के कारण स्वदेश लौटे गौतम गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे
Constitution Day: ओम बिरला ने कहा- हमारा संविधान हमारे मनीषियों के वर्षों के तप, त्याग, विद्वता, सामर्थ और क्षमता का परिणाम
रामपुर : राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से रूबरू होंगे नौजवान  
Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म
आयुष्मान खुराना और पीवी सिंधु ने युवाओं से की राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील!