कभी देखा है ऐसा प्रेम! पिता के निधन के बाद बेटे ने घर में ही बनवाया मंदिर, 11 सालों से रोज करते हैं पूजा
पटना। बिहार के एक युवक ने मिसाल कायम करते हुए अपने मृत पिता की प्रतिमा को मंदिर के रूप में अपने घर में ही स्थापित किया। जिसकी वो प्रतिदिन सपरिवार पूजा करते आ रहे हैं। यह मामला छपरा का है। जहां के दिघवारा प्रखंड के हराजी पंचायत निवासी राजू भक्त नामक युवक ने पिता के प्रति अपना अनोखा प्रेम दिखाया है।
ये भी पढ़ें- BJP हर बार क्यों जीतती है? इस बार असदुद्दीन ओवैसी ने साफ-साफ बता दिया
राजू भक्त के पिता सरकारी सेवा में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। साल 2011 में उनकी मृत्यु हो गई थी। अपने पिता की मृत्यु और ब्रह्मभोज के उपरांत राजू ने उनकी प्रतिमा की स्थापना सन 2011 में ही की थी। उस समय से आज तक वो नियमित पूजा अर्चन करते आ रहे हैं। राजू के पिता की प्रतिमा की पूजा अर्चना में उनके पूरे परिवार का सक्रिय भूमिका रहती है और यह कार्य अब उनकी नियमित दिनचर्या का एक हिस्सा है, जिसमें सबसे पहले प्रतिमा का स्नान कराना, चंदन आदि करना और भोजन की थाली मूर्ति के आगे रखना शामिल है।
पिता से ऐसा प्रेम कि निधन के बाद घर में बनाया पिता का मंदिर, रोज करते हैं पूजा और पिता को लगाते है भोग, छपरा के हराजी पंचायत निवासी राजू ने बनबाया पिता का मंदिर#bihar #Chhapara #Viral pic.twitter.com/qjNd7Jhq8P
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 3, 2022
राजू के इस कार्य को लेकर समाज में काफी चर्चा होती है। उनके और उनके परिवार द्वारा इस कार्य को लेकर सामाजिक रूप से काफी सराहना मिल रही है। राजू के इस कार्य की प्रशंसा करने वालों में संस्कृत शिक्षक प्रधानाध्यापक गोपाल जी त्रिपाठी, हराजी पंचायत के मुखिया भोला मांझी, शिक्षक नीरज कुमार शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह आदि शामिल हैं। सभी का कहना है कि अपने पूर्वजों का सम्मान करना सबसे बड़ा धर्म है और ये धर्म कैसे निभाया जाता है, कोई राजू से सीखे।
ये भी पढ़ें- Bhopal में खुलेगा NIA का थाना, RaGa का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक सीमित: डॉ. नरोत्तम मिश्रा