SC के NJAC अधिनियम रद्द करने पर संसद में कोई चर्चा न होने से अचंभित : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

SC के NJAC अधिनियम रद्द करने पर संसद में कोई चर्चा न होने से अचंभित : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब कानून से संबंधित कोई बड़ा सवाल हो तो अदालतें भी इस मुद्दे पर गौर फरमा सकती हैं।

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) अधिनियम को रद्द किए जाने को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई और यह एक बहुत गंभीर मसला है। धनखड़ ने यह भी कहा कि संसद द्वारा पारित एक कानून, जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है, उसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया और दुनिया को ऐसे किसी भी कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

उपराष्ट्रपति ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब कानून से संबंधित कोई बड़ा सवाल हो तो अदालतें भी इस मुद्दे पर गौर फरमा सकती हैं। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में शुक्रवार को यहां एल एम सिंघवी स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए धनखड़ ने रेखांकित किया कि संविधान की प्रस्तावना में हम भारत के लोग का उल्लेख है और संसद लोगों की इच्छा को दर्शाती है। 

उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि शक्ति लोगों में, उनके जनादेश और उनके विवेक में बसती है। धनखड़ ने कहा कि 2015-16 में संसद ने एनजेएसी अधिनियम पारित किया। उन्होंने कहा,हम भारत के लोग-उनकी इच्छा को संवैधानिक प्रावधान में बदल दिया गया। जनता की शक्ति, जो एक वैध मंच के माध्यम से व्यक्त की गई थी, उसे खत्म कर दिया गया। दुनिया ऐसे किसी कदम के बारे में नहीं जानती।

एनजेएसी अधिनियम में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स के न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को पलटने का प्रावधान था, हालांकि शीर्ष अदालत ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा, मैं यहां के लोगों- जिसमें न्यायिक अभिजात्य वर्ग, विचारशील व्यक्ति, बुद्धिजीवी शामिल हैं- से अपील करता हूं कि कृपया दुनिया में ऐसा कोई उदाहरण खोजें जिसमें किसी संवैधानिक प्रावधान को रद्द किया गया हो।

धनखड़ ने 26 नवंबर को यहां संविधान दिवस के एक कार्यक्रम में इसी तरह की भावना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि इस फैसले (एनजेएसी) के बाद संसद में कोई चर्चा नहीं हुई। इसे इस तरह लिया गया। यह बहुत गंभीर मुद्दा है।

 

ये भी पढ़ें : सरकार ने दिव्यांगों के लिए अवसर निर्माण की कई पहल की : PM Modi

ताजा समाचार

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन
Syed Mushtaq Ali Trophy : उर्व‍िल पटेल ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड...IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
नक्सली माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, शव बरामद...15 लाख का था इनाम