हल्द्वानी: दो गुटों में खूनी संघर्ष, 12वीं के छात्र को चाकू घोंपा

हल्द्वानी: दो गुटों में खूनी संघर्ष, 12वीं के छात्र को चाकू घोंपा

हल्द्वानी: अमृत विचार। शुक्रवार दोपहर खालसा नेशनल इंटर कॉलेज के गेट पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पथराव के साथ मारपीट हुई और फिर चाकूबाजी हो गई। इस चाकूबाजी में एक गुट के युवक ने 12वीं के छात्र को चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ छात्र भागा और कुछ दूरी पर जाकर गिर गया।

घटना में घायल छात्र का एक साथी भी घायल हुआ है। निजी अस्पताल में भर्ती घायल छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने फरार आरोपियों की तलाश में एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमों को लगाया है। 
 

पुलिस के मुताबिक काठगोदाम निवासी नवीन आर्या आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं। घर में पत्नी कमला देवी, बेटा सक्षम (17) और ध्रुव हैं। कमला नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती हैं। जबकि सक्षम खालसा इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। सक्षम की क्लास में अंकित नाम का छात्र भी पढ़ता है। बताया जाता है कि ठंडी सड़क पर स्थित वकार की मोबाइल की दुकान में दो युवक काम करते हैं। ये दोनों युवक हल्दूचौड़ के रहने वाले हैं और इनका पिछले कुछ दिनों से अंकित से विवाद चल रहा था। 
 शुक्रवार दोपहर करीब पौने 12 बजे स्कूल गेट पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट हो गई।

इसी बीच एक गुट में शामिल युवक ने कमर में छिपाया बड़ा चाकू निकाल लिया और सक्षम के पेट और जांघ के बीच में घोंप दिया। आरोपी ने सक्षम के दोस्त विवेक पर भी चाकू चलाया, जो उसकी हथेली में लगा और वह भी घायल हो गया। इधर, चाकू के गहरे घाव की वजह से सक्षम का खून तेजी से बहने लगा। वह जान बचाकर कॉलेज गेट से नैनीताल रोड की ओर भागा और सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गया। आनन-फानन में सक्षम को पास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत देख चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद सक्षम को नैनीताल रोड स्थित उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मां काम करती है। इसके बाद आनन-फानन में सक्षम का इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक सक्षम की हालत नाजुक बनी हुई है। 


दो गुटों के बीच हुए विवाद में दो युवक चाकू के हमले से घायल हुए हैं। हमलावरों की पहचान कर ली गई है। सभी हमलावर फरार हैं और इनकी तलाश में एसओजी के साथ पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। जबकि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
-पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल   


आरोपी ने सिर कलम करने की धमकी दी
हल्द्वानी। जिस अस्पताल में सक्षम का इलाज चल रहा था, वहीं घटना में शामिल सक्षम के कुछ दोस्त भी मौजूद थे। बताया जाता है कि इसी दौरान सक्षम के दोस्त के मोबाइल पर एक आरोपी का फोन आया और उसने धमकी दी कि इस बार तो बच गया, लेकिन अगली बार सिर कलम कर देगा। जिस वक्त यह फोन आया, अस्पताल में एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ नैनीताल विभा दीक्षित और कोतवाल हरेंद्र चौधरी अस्पताल में मौजूद थे। दोस्त ने इस बारे में अधिकारियों को भी बताया। 


कई दिन से दोनों गुटों में चल रहा था विवाद
हल्द्वानी। दोनों गुटों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस पता लगा रही है कि इस विवाद की वजह क्या है। बहरहाल, बताया जाता है कि घटना से एक दिन पूर्व भी दोनों गुट बुद्धपार्क के पास आमने-सामने आ गए थे और तब भी दोनों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था। इससे पहले भी कई बार दोनों गुट आमने-सामने आए, लेकिन तब विवाद बातों तक सिमट कर रह गया। शुक्रवार को हल्दूचौड़ के आरोपी युवक अपने अन्य साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से हल्द्वानी पहुंचे थे।
 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू