रामपुर में सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हुआ विकास

एक साथ बन रहे छह-छह एक्सप्रेस वे, एअर कनेक्टिविटी हुई बेहतर, बिना नाम लिए आजम खां को दीं नसीहतें

रामपुर में सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हुआ विकास

रामपुर, अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कहा कि प्रदेश में एक साथ छह-छह एक्सप्रेस वे बन रहे हैं और एअर कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। बिना नाम आजम खां को तमाम नसीहतें कर गए। कहा कि बदजुबानी हमेशा व्यक्ति के लिए दुर्गतित का काम करती है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए वोट मांगते हुए कहा कि उनकी जीत के बाद रामपुर को फिर पुरातन पहचान मिलेगी और रामपुर नई बहार के साथ आगे बढ़ेगा।

रामपुर-शाहबाद मार्ग स्थित मैदान पर शुक्रवार को अपराह्न 1:58 बजे मुख्यमंत्री का उड़नखटोला उतरा इसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे और जनता का अभिवादन स्वीकार किया और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने करीब 2:15 बजे अपने चिर परिचत अंदाज में बोलना शुरू किया।

उन्होंने रामपुर के हस्तशिल्प और हस्तशिल्पियों का कायाकल्प होने का वादा करते हुए प्रदेश में हो रही तमाम योजनाओं से लोगों को मिलने वाले लाभों को गिनाते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ देने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता गया फिर वोट देने में भी भेदभाव नहीं बरतें। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार रहनी है।

 कहा कि आकाश सक्सेना को जिता दीजिए रामपुर में खूब विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में घनश्याम सिंह लोधी की जीत से यह संदेश गया कि रामपुर के लोग विकास की दौड़ में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने नाम नहीं लेते हुए पूर्व मंत्री आजम खां पर खूब हमले किए।  कहा कि एक समाजवादी पार्टी के नेता लगातार कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है कहा कि इससे ज्यादा गुमराह करने वाला दूसरा वक्तव्य हो ही नहीं सकता।

व्यक्ति के कारनामे उसके कार्यो की सजा देते हैं। जिसने जो किया होगा वह  फल भी भोगेगा। कहा कि मामले न्यायालय में हैं मेरिट के आधार पर न्यायालय निर्णय ले रहा है उसमें सरकार और पार्टी को दोषारोपण करने का कोई मतलब नहीं हो। उन्होंने रामपुर में विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रामपुर से आकाश सक्सेना को जिता दीजिए।

इस मौके पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी, पूर्व सांसद जयाप्रदा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खान ने फिर दिया विवादित बयान, मुकदमा दर्ज, जानें जनसभा में क्या कहा था?