बरेली: इंतजार खत्म...आधी रात से लालफाटक पुल पर दौड़ने लगे वाहन, जिंदगी ने पकड़ी रफ्तार, लोगों को मिली राहत

पुल की एक लेन तैयार होने के बाद शुरू हुआ यातायात, 95 करोड़ से तैयार हो रहा पुल

बरेली: इंतजार खत्म...आधी रात से लालफाटक पुल पर दौड़ने लगे वाहन, जिंदगी ने पकड़ी रफ्तार, लोगों को मिली राहत

बरेली, अमृत विचार। आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ। बहुप्रतीक्षित लालफाटक पुल पर आवागमन शुरू हो चुका है। रात 12 बजे के बाद पुल की तैयार हो चुकी एक लेन को यातायात के लिए खोल दिया गया। पुल के रास्ते आवाजाही शुरू होने से लोगाें को बड़ी राहत मिली है। करीब 95 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -  बरेली: मौर्य विकास संस्था ने कराया 15 वां सामूहिक विवाह

लालफाटक पुल वर्ष 2017 से बनना शुरू हुआ था। इस पुल की कुल लंबाई 970 मीटर के करीब है। इसमें बीच का करीब 164 मीटर पुल रेलवे की ओर से बनाया जा रहा है, जबकि दोनों ओर का बाकी हिस्सा सेतु निगम तैयार कर रहा है। रेलवे 164 मीटर पुल का निर्माण करीब 30 करोड़ की लागत से कर रहा है, जबकि 65 करोड़ की लागत से सेतु निगम पुल बना रहा है।

जानकारों के अनुसार सेतु निगम ने 2017 तो रेलवे ने 5 अगस्त 2020 से पुल बनाने का कार्य शुरू किया था। लंबे समय से चल रहा कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। इसी साल 22 जून को लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने लालफाटक पुल पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया था।

निरीक्षण के दौरान कार्य में देरी की वजह से उन्होंने नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए थे। पुल की एक लेन को रेलवे और सेतु निगम ने तैयार कर लिया है। गुरुवार को इस लेन पर कार्य को अंतिम रूम दिया गया। रेलवे के इंजीनियर कार्तिक अपनी देखरेख पुल के स्पेशल ज्वाइंट को सही करा रहे थे, जबकि दूसरी ओर छोर सेतु निगम के जिम्मेदार मौजूद थे। कार्य तेजी से चल रहा था।

शाम पांच बजे के बाद छिटपुट कार्याें को पूरा करने के बाद आधी रात 12 बजे आवागमन के लिए पुल का रास्ता खोल दिया गया। पुल के दोनों ओर लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाकर यातायात शुरू करा दिया गया। आवागमन चालू होने से इस पुल से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगाें का सफर सुगम होगा। आवाजाही में दुश्वारियों का सामना राहगीरों को अब नहीं करना पड़ेगा।

तैयार हुई एक लेन का सीएम कर सकते हैं उद्घाटन : लंबे समय के बाद बनकर तैयार हुई पुल की एक लेन का उद्घाटन सीएम से कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री 7 दिसंबर को जिले में जनसभा करने आ रहे हैं। इस दौरान उनसे बहुप्रतीक्षित पुल का उद्घाटन कराने की तैयारी में अफसर हैं। इसी वजह से तैयारियों को पूरा करने में कार्य में तेजी लाई गई है।

शहर में जाम से राहत, बदायूं का सफर होगा सुगम : लंबे इंतजार के बाद भले ही अभी लालफाटक पुल की एक लेन ही खोली गई है। इससे बड़ी राहत लोगों को मिलेगी। शहर में लगने वाली जाम से काफी राहत लोगों को मिलेगी, वहीं दूसरा इस रास्ते से बदायूं को जाने वालों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।

कमिश्नर के आदेश के बाद आई तेजी : इस पुल का उद्घाटन सीएम से कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन जानकार बताते हैं कि कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के आदेश के बाद गुरुवार को अचानक कार्य में तेजी आ गई। वहीं, दिन में एसपी ट्रैफिक ने भी सेतु निगम के जिम्मेदारों से बात कर रात में पुल चालू कराने की बात कही। ऐसे में माना जा रहा है कि मंडलायुक्त के दिलचस्पी लेने के बाद आवागमन शुरू कराने के लिए दिन में तैयारियाें ने तेजी पकड़ी।

दूसरी लेन पर भी तेजी से चल रहा काम: एक लेन को बनाकर तैयार करने के बाद रेलवे और सेतु निगम लालफाटक पुल की दूसरी लेन को भी जल्द बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। आधा दूरी तक लेन का कार्य पूरा हो चुका है। अभी आधा बाकी है। उसे भी दिसंबर तक जिम्मेदार पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

लालफाटक पुल की एक लेन बनकर तैयार है। उसे रात 12 बजे के बाद आवागमन के लिए खोल दिया गया है। दोनों तरफ की बैरिकेडिंग भी हटा दी गई है। आवागमन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। - वीके सेन, डीपीएम सेतु निगम

ये भी पढ़ें - बरेली: अगले साल बचेरा, अमरौली के हर घर को मिल सकेगा जल, मझगवां में तीन करोड़ से परियोजनाएं पूरी होने के करीब

ताजा समाचार

कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन 
एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें