गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पहले चरण में 60.23 प्रतिशत से अधिक वोटिंग, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह
गुजरात के पहले चरण में 60.23 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनुमान गांधीनगर, 01 दिसंबर (वार्ता) गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण...
अहमदाबाद। गुजरात के पहले चरण में 60.23 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनुमान गांधीनगर, 01 दिसंबर (वार्ता) गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 60.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच को सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी कई बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी थी और नियमानुसार इनके वोट देने के बाद ही ईवीएम मशीनों को सील किया जायेगा। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी मतदान प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है।
शुरुआती औसत अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान अपराह्न पांच बजे तक 60.23 प्रतिशत से अधिक है। तापी जिले में सबसे अधिक 72.32 प्रतिशत, डांग में 64.84, नर्मदा में 73.02 प्रतिशत, गिर सोमनाथ में 60.46 प्रतिशत, अमरेली में 57.06, कच्छ 55.54, जामनगर 56.09, जूनागढ़ 56.95, देवभूमि द्वारका 59.11, नवसारी 66.62, बोटाद 57.15, भरूच 63.08, भावनगर में 57.81, मोरबी 67.65, राजकोट 57.69, वलसाड़ 65.29, सूरत 60.17, सुरेन्द्रनगर 60.71 और सबसे कम पोरबंदर 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: 89 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, मैदान में 788 उम्मीदवार