बरेली: पास होने के बाद फेल हो गए एमएससी के कई छात्र
अब दोबारा परिणाम जारी होने से परेशान हो रहे छात्र
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमएससी अंतिम वर्ष के कई छात्र पास होने के बाद फेल हो गए हैं। 24 नवंबर को जब उनका दोबारा परिणाम जारी हुआ तो फेल देखकर छात्र परेशान हो गए। अब छात्र अपने शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से इस ओर कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल पहुंचने और छुट्टी के बाद शिक्षक अपलोड करेंगे सेल्फी, शुरू हो सकती है प्रक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा से पूर्व एमएससी अंतिम वर्ष का परिणाम जारी किया गया था। अधिकांश छात्रों ने परिणाम देख लिया तो उसमें वह पास दिखे। हालांकि दूसरे दिन परिणाम का लिंक वेबसाइट से हटा लिया गया था।
इसके बाद अब परिणाम जारी किया तो छात्रों ने देखा कि वह फेल हो गए हैं। कई छात्र ऐसे हैं, जिनके नंबर अधिक थे लेकिन अब कम हो गए हैं। शुरुआत में गलत रिजल्ट अपलोड किया गया था। बरेली कॉलेज के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि उनके एमएससी के कई छात्रों ने फेल और अंक कम होने की शिकायत की है। इस तरह से गलत परिणाम से छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज में वार्षिक उत्सव का आरंभ