बरेली: चुनाव को लेकर वाहन के अधिग्रहण की तैयारी शुरू, लग्जरी गाड़ियों और टैक्सी समेत बड़े वाहन भी होंगे शामिल
आरटीओ की तरफ से चुनाव में मुहैया कराए जाएंगे वाहन
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव को लेकर बसों को अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस फोर्स के लिए भी वाहनों की जरूरत पड़ती है। आरटीओ के अधिकारियों ने वाहनों के अधिग्रहण को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 108 और 102 एंबुलेंस प्रभारी ने शुरू कराई जांच, चालक से होगी पूछताछ
नगर निकाय चुनाव को लेकर परिवहन विभाग भी सक्रिय हो गया है। हर बार चुनावों में सरकारी वाहनों के साथ निजी वाहनों का भी अधिग्रहण किया जाता है। परिवहन विभाग ने वाहनों की सूची तैयार करानी शुरू कर दी है। कर्मचारी कार्यालय समय में वाहनों से संबंधित पत्रावलियों को तैयार कर रहे हैं।
अधिकारियों के लिए लग्जरी वाहन तो कर्मचारियों और पुलिस फोर्स के लिए भी वाहन का इंतजाम किया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि अभी कितने वाहनों की जरूरत होगी इसका कोई आदेश प्रशासन की तरफ से नहीं मिला है। आदेश मिलने के बाद वाहनों को अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में परीक्षा देने आए दर्जन भर छात्रों के कार से मोबाइल, पर्स चोरी