बरेली कॉलेज में परीक्षा देने आए दर्जन भर छात्रों के कार से मोबाइल, पर्स चोरी

बरेली कॉलेज में परीक्षा देने आए दर्जन भर छात्रों के कार से मोबाइल, पर्स चोरी

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली में केसीएमटी मैनेजमेंट कालेज के बीसीए सेकेंड सेम के छात्र अर्थशास्त्र का अंतिम पेपर देने आए थे। पेपर दो बजे से शुरू होना था। एक बजे के समय  करीब आधा दर्जन छात्रों ने अपना मोबाइल, पर्स व लैपटाप साथी की कार में रखवा दिया और परीक्षा देने चले गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड में गर्मी का एहसास दिलाएगा सन हीटर, जानें क्या है कीमत

जब छात्र वापस आए तो कार का लॉक खुला हुआ था। उसमें रखे मोबाइल व पर्स चोरी हो चुके थे। छात्रों ने इसकी जानकारी तुरंत ही कॉलेज प्रशासन को दी। घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने देर शाम तक छात्रों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कभी छात्रों को श्यामतगंज चौकी बुलाते तो कभी थाने। काफी देर बाद पुलिस ने छात्रों से तहरीर ली। 

थाना बारादरी के मॉडल टाउन में रहने वाले ध्रुव शर्मा ने बताया वह केसीएमटी मैनेजमेंट कॉलेज में बीसीए सेकेंड सेमेस्टर के छात्र हैं। आज उनका अर्थशास्त्र का अंतिम पेपर था। एक बजे के करीब उनकी गाड़ी में उनके साथियों चित्राश शर्मा, अंश शर्मा, अंश जैन शोएब अख्तर समेत दर्जन भर लोगों ने अपने मोबाइल और पर्स को दख दिया और सभी पेपर देने चले गए। पांच बजे पेपर खत्म होने के बाद जब वह वापस आए तो कार के गेट का लॉक खुला हुआ था। सभी के मोबाइल, पर्स गायब थे। मोबाइल गायब देखकर सभी हैरान रह गए।

इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। काफी देर तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बदले छात्रों को टरकाती रही। कभी उन्हें बारादरी थाने भेजती तो कभी श्यामतगंज चौकी भेजती। देर रात को उनकी तहरीर लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई। बताया जा रहा है सभी मोबाइलों की कीमत एक लाख रूपये से ज्यादा थी। सभी के पर्स में रखे हजारों रुपयों पर भी चोर ने हाथ साफ कर लिया।

एक मोबाइल और लैपटॉप छोड़ गए चोर
जिस कार में सभी छात्रों ने अपने मोबाइल, पर्स रखे थे उसमें एक लैपटॉप भी रखा हुआ था। चोरों ने सभी मोबाइलों से हाथ साफ कर लिया। केवल वह माही नाम की छात्रा का मोबाइल छोड़ गए। कार में रखे लैपटॉप पर भी चोरों की नजर नहीं पड़ी जिस कारण लैपटॉप भी चोरी होने से बच गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर अलर्ट, SP ग्रामीण ने किया देवरनियां कोतवाली का निरीक्षण,  हिस्ट्रीशीटरों का रिकॉर्ड खंगाला