बरेली: ठंड में गर्मी का एहसास दिलाएगा सन हीटर, जानें क्या है कीमत
ठंड में बड़ी रूम हीटर, इलैक्ट्रीक केतली और गीजर की मांग
बरेली, अमृत विचार। ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में हीटर, ब्लोअर्स आदी इलैक्ट्रानिक गैजेंट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन ज्यादा वाट होने के कारण यह लोगों को काफी महगां होते है। बिजली के खर्च को देखते हुए बाजार में अब कम वाट के गैजेट्स आने से लोगों को काफी बचत हो रही है। कम दाम में बढ़िया हीटर, ब्लोअर आदि ने बाजार में आग लगा दी है। लोग ठंडों में गर्म पानी से स्नान करने के लिए इर्मशल राड आदि की खरीदारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा मे गन्ना पेराई के साथ तौल भी शुरू
इस बार बाजार में आया सनहीटर पुराने व अन्य हीटर को कड़ी टक्कर दे रहा है। वैसे तो लोगों को इलैक्ट्रानिक केतली भी ज्यादा भा रही हैं। पानी गर्म करने के साथ ही इस केतली से लोग मैगी, चाय, काफी बनाने के साथ ही अन्डें को भी उबालने के लिए उपयोग में ला रहे हैं। बात करें सन हीटर की तो यह बहुत ही किफाती साबित हो रह है। सन हीटर चार सौ वाट में आ रहा है।
पुराने हीटर की कीमत में इजाफा होने के साथ ही यह दो हजार वाट के होने के कारण लोगों को नहीं भा रहें है। इनके स्तेमाल से कई बार खतरा भी हो चुका है। लोगों की केबिल तक फूक चुकी है। यहां तक की कुछ साल पहले हीटर की बजह से मौते तक हो चुकी हैं। सन हीटर कम वाट का होने के साथ ही इसमें टाइमर लगा है। जिसके चलते जब तक आप चाहें उसका प्रयोग कर सकते है। टाइमर लगाने के बाद यह आटोमैटिक बंद हो जाता है।
जाड़े में बढ़ी गीजर की डिमांड
जैसे-जैसे मौसम ठंड बढ़ रही है। इससे बचने का उपाय तलाशने लगे हैं। वहीं जाड़ों में गर्म पानी से नहाने का आनंद लेने के लिए लोग अब गीजर ज्यादा खरीद रहे हैं। हालाकि अभी ठंड ज्यादा नहीं पड़ रही है। उसके बाद भी गीजर की डिमांड बढ़ गई है।
जानें कीमत
बाजार में सन हीटर की ज्यादा डिमांड है। यह 400 वाट का होने के कारण बिजली की खपत भी कम करता है। जिस कारण मार्केट में इसकी खुबियों के कारण ज्यादा डीमांड बढ़ गई हैं। सात 700 रुपये से शुरू होकर इसकी कीमत 1200 रूपये तक है-संदीप, प्रदीप ट्रेडर्स।
बाजार में इस साल पहले के मुकाबले व्यापार में मंदा है।ठंड बढ़ने से हीटर पानी गर्म करने की रॉड आदि की डिमाडं बढ़ी है। सस्ते दामों में ठंड से बचने के लि बढ़िया गैजेस्ट बाजार में आए हुए है-वीरेश पाल सिंह व्यापारी।
ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर अलर्ट, SP ग्रामीण ने किया देवरनियां का निरीक्षण, हिस्ट्रीशीटरों का रिकॉर्ड खंगाला