अयोध्या : अग्निवीर भर्ती में प्रतापगढ़ के 3193 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

अयोध्या : अग्निवीर भर्ती में प्रतापगढ़ के 3193 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

अमृत विचार, अयोध्या। अग्निवीर भर्ती के तहत सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के तत्वावधान में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के हेलिपैड ग्राउंड पर चल रही 21 दिवसीय भर्ती में 13 वें दिन जनरल ड्यूटी पद के लिए प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने दौड लगाई।

आज जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों में से  प्रतापगढ जनपद के 6033 को बुलाया गया था। इनमें से 52.93 फीसदी 3193 अभ्यर्थी ही डोगरा सेंटर पहुंचे। हेलीपैड ग्राउंड पहुंच अपने कागजात की जांच कराई। इसके बाद दौड़ में शामिल हुए तथा सफल होकर शारीरिक परीक्षण में भाग लिया। 

सोमवार को अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थी ग्राउंड पहुंचे और कागजात की जांच कराने के बाद दौड़ लगाई तथा फिर शारीरिक परीक्षण चिनअप, लांग व हाई जम्प आदि में शामिल हुए। मंगलवार को भी भर्ती के लिए दौड़ और शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके लिए प्रतापगढ़ व प्रयागराज जनपद के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 


भर्ती केंद्र अमेठी के सहायक भर्ती अधिकारी ने बताया कि आज  प्रतापगढ जनपद के 6033 अभ्यर्थियों में से 3193 ने भर्ती रैली में प्रतिभाग किया। मंगलवार को जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए प्रतापगढ़ व प्रयागराज जिले के अभ्यर्थियों का दौड़ व शारीरिक परीक्षण होगा।

ताजा समाचार

हाथरस: बाइक और स्कूटर की टक्कर में दो भाइयों समेत तीन की मौत, घर में कोहराम
Kanpur: घाटमपुर पावर प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, अभी दो यूनिटों पर चल रहा है काम, जल्द हो जाएगा पूरा
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते खुद ‘पंक्चर’ हुई कांग्रेस, केशव प्रसाद मौर्य ने किया कटाक्ष
बहराइच में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कई घायल
UP सहायक आचार्य परीक्षा 2025: प्रयागराज, लखनऊ, और वाराणसी समेत इन 6 जिलों आयोजित होगी परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल
China–Nepal Relations : चीन से नेपाल को जोड़ने वाली रेललाइन पर तेजी से हो रहा है काम