हल्द्वानी: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स कल से, 1500 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

हल्द्वानी: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स कल से, 1500 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होने जा रही है। आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निग में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी जनपदों के 1500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 
 

प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार सुबह 11 बजे होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं स्थानीय कार्यक्रम संयोजक केएस रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने आयोजक मंडल में शामिल विभिन्न समितियों के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया गया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया तथा अध्यक्षता कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 एवं 19 के खिलाड़ी भाग लेंगे।

बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र ने बताया कि राज्यस्तरीय इस आयोजन में उत्तराखंड के सभी जनपदों से 1500 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने टीम प्रभारी शिक्षकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा रही हैं। विभिन्न जनपदों से आने वाली टीमों और उनके प्रभारियों के लिए आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।