रायबरेली : दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा गंभीर 

रायबरेली : दो बाइकों की भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा गंभीर 

अमृत विचार रायबरेली। शुक्रवार की देर शाम लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर दो बाइकों की हुई भिड़ंत में बाइक चला रहे पिता की मौत हो गई है जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

यह हादसा राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के  जोहवा शर्की  मोड़ के पास हुआ है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव प्यारेपुर निवासी दयाराम (45 वर्ष) अपने बेटे नीरज कुमार (20 वर्ष) के साथ बाइक से शादी समारोह में बछरावां थाना क्षेत्र के गांव जोहवा शर्की जा रहे थे। बाइक पिता चला रहा था। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर जोहवा शर्की मोड़ पर वो जैसे ही  गांव के लिए मुड़े,सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 जिससे पिता पुत्र दोनों राजमार्ग पर गिर गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने दौड़कर घायल पिता-पुत्र को उठाया और उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएससी पहुंचाया। सीएससी में चिकित्सक ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उनके बेटे नीरज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही की है। थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है ।उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भाग गया है ।उसकी तलाश की जा रही है।