बरेली: DJ संग फुल हुड़दंगई, ट्रैफिक नियम तार-तार, ऐसे की अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग, देखें Video
ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांग ना मानी गई तो आगामी दिसंबर में वे लोग चक्का जाम भी करेंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बरेली, अमृत विचार। जिस तरह से भारतीय सेना में जाट, गोरखा, असम राइफल आदि रेजीमेंट बनी हैं वैसे ही यादव समाज भी अहीर रेजीमेंट बनाए जाने की मांग लंबे समय से कर रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को संयुक्त अहीर रेजिमेंट समन्वयन ट्रस्ट के बैनर तले बरेली जिले के यादव समाज के लोग कई जगह से एकत्रित होकर डीजे के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान इन लोगों ने हुड़दंगई करते हुए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ाईं। इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
बरेली: हुड़दंगई करते हुए और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए संयुक्त अहीर रेजिमेंट समन्वयन ट्रस्ट के बैनर तले यादव समाज के लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट, अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग@yadavakhilesh @uptrafficpolice @bareillytraffic @bareillypolice @CommissionerBa1 @samajwadiparty pic.twitter.com/6JuB0dU2JT
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 25, 2022
ज्ञापन देने आए लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांग ना मानी गई तो आगामी दिसंबर में वे लोग चक्का जाम भी करेंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वैसे लोकतंत्र में सबको अपनी बात और विचार रखने की स्वतंत्रता है लेकिन जिस तरह से इन लोगों ने हुड़दंगई करते हुए, डीजे की धुन पर थिरकते हुए और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मांग मनवाने का तरीके अख्तियार किया, उसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता।
ये भी पढ़ें : बरेली: निधि खर्च करने में कैंट विधायक फिसड्डी, वनमंत्री सबसे आगे