सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर कर रहे हैं: जिलाधिकारी

सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर कर रहे हैं: जिलाधिकारी

जौनपुर। 72 वीं जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन उमानाथ सिंह स्टेडियम किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा झंडारोहण एवं मशाल दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरत है कि गांव की प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच दिया जाए। राज्य स्तर एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने सभी से अपील किया की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त कराया की जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा।

प्रतिभागियों से अपील किया कि अनुशासन व खेल भावना का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले और जनपद जौनपुर का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाए।  कार्यक्रम का संचालन अनिल उपाध्याय प्रधानाचार्य खुदोली इंटर कॉलेज ने किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ रणजीत सिंह पटेल, खेल सचिव दिलीप सिंह, प्रधानाचार्य बीआरपी इंटर कॉलेज सुभाष सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया