तमिलनाडु : कुंबकोणम मठ से चार प्राचीन मूर्तियां, तंजौर चित्रकला जब्त

चेन्नई। तमिलनाडु के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की मूर्ति शाखा ने कुंबकोणम में एक धार्मिक संस्थान में छिपायी तंजौर चित्रकारी के अलावा कांसे की चार मूर्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - SC का ‘RTI Portal’ जल्द शुरू हो जाएगा: CJI डी. वाई. चंद्रचूड़
हिंदू मुन्नानी के राम निरंजन तथा 20 अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद तलाशी के दौरान मूर्ति शाखा के कर्मियों ने भगवान नटराज, तिरुवाची के साथ देवी शिवकामी, तिरुवाची के साथ गणेश, बाला धनदयुत्तपानी और 63 नयनमार वाली तंजौर चित्रकारी बरामद की। मूर्ति शाखा ने इंस्पेक्टर इंदिरा की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया है।
जब्त की गयी मूर्तियों को कुंबकोणम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मूर्ति शाखा ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या ये मूर्तियां मंदिरों से चुरायी गयी थीं।
हिंदू मुन्नानी के सदस्यों ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि कुंबकोणम में मौनस्वामी मठ ने प्राचीन मूर्तियों को रखा था। विज्ञप्ति में दावा गया गया है कि मठ के प्राधिकारी इन मूर्तियों के मालिकाना हक के संबंध में दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
ये भी पढ़ें - जेल में रसूखदार लोगों के लिए ‘हर तरह का इंतजाम’ आम बात : तिहाड़ जेल के पूर्व अफसर का दावा