फर्रूखाबाद : मालगाड़ी का डिब्बा उतरा, सवा दो घंटे कानपुर-कासगंज ट्रैक रहा बाधित
हरसिंहपुर गोवा रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, दो स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनें

रेल विभाग के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे, जैक मशीन से पहिया उठाकर पटरी पर रखा गया
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। हरसिंहगोवा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक डिब्बा ट्रैक से उतरने से सवा दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। अधिकारी और आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेक मशीन से पहिया पटरी पर रखवाने के बाद माल गाड़ी को मेल लाइन से हटाया। इसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ।
फर्रुखाबाद जंक्शन से हरसिंहपुर गांवा करीब नौ किलोमीटर दूर है। यहां क्रासिंग स्टेशन बनाने के लिए रेल लाइन डालने का काम चल रहा है। पटरी पर पत्थर डालने के लिए सोमवार को 52 बोगी वाली मालगाड़ी पत्थर लेकर आई थी। उसके बीस डिब्बों के पत्थर उतार दिए गए थे। मंगलवार को करीब डेढ़ बजे मालगाड़ी फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की ओर चली। गुमटी नंबर 162 के पास अचानक 13वें नंबर के डिब्बे के दो पहिया पटरी से उतर गए। पटरी से पहिया उतरने की संभावना पर चालक अशोक कुमार ने गाड़ी रोक दी।
वह उतर कर नीचे आया और देखा तो पहिया उतरे हुए थे। उसने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सीनियर एडीएसटी नसीम उलहक, स्टेशन प्रभारी वणन शाव, शिवकुमार, जीआरपी प्रभारी एबी सिंह, आरपीएफ प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिब्बे के उतरे पहियों को देखने के बाद चालक से पूछताछ की। मालगाड़ी से 39 डिब्बों को काट कर दूसरे इंजन से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन भेजा गया। बकाया 13 डिब्बा मौके पर रह गए।
अधिकारियों ने जैक मशीन मंगाई और डिब्बा के पहिया को उठाकर पटरी पर रखने का काम शुरू कराया गया। इस दौरान कानपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन 2 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आई। उसको वहीं रोक दिया गया। कासगंज से कानपुर जाने वाली ट्रेन को दूसरे स्टेशन पर रोक दिया गया। जैक मशीन से 3.25 बजे पहियों को ट्रैक पर रखवाने का काम पूरा हुआ।
इसके बाद मालगाड़ी को मेल लाइन से हटाया गया। दोनों पटरी के मध्य दूरी की जांच की गई, लेकिन पटरियों की दूरी ठीक निकली। 3.55 बजे ट्रैक ठीक होने पर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया। चालक अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी की गतिचार से पांच घंटो प्रति किलोमीटर थी, इस कारण पटरी से पहिया उतरने की तुरंत जानकारी हो गई। हादसा होने भी टल गया। सीनियर एडीएसटी नसीम उलहक ने बताया कि ट्रैक खाली हो गया है। गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया गया है।