अलीगढ़: बीजेपी सांसद ने एएमयू प्रशासन के खिलाफ लिखा पत्र, जताई ये आशंका
.jpg)
अलीगढ़, अमृत विचार। अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम फिर सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की जांच हों, शहर में होने वाले अपराध में इन वाहनों का इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि एएमयू ने इन लावारिस वाहनों को अब तक पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया है।
अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद सतीश गौतम द्वारा एसएसपी कलानिधि नैथानी को लिखे पत्र के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सांसद ने सवाल उठाए हैं कि एएमयू कैंपस के प्रॉक्टर ऑफिस में खड़े सैकड़ों लावारिस वाहन किसके हैं और क्यों खड़े हैं। अभी तक इन वाहनों को पुलिस के सुपुर्द क्यों नहीं किया गया, शहर में होने वाले तमाम अपराधों में भी इन वाहनों का प्रयोग हो सकता है।