मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, हर जिले में सादगी से मनेगा कार्यक्रम
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती आज मनाई जायेगी। इसको लेकर पार्टी की तरफ से यूपी के सभी जिलों में सादगी पूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता को नमन करते हुए ट्वीट किया, '"धरतीपुत्र" श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन! वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नेताजी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस मौके पर सैफई में यादव कुनबा नेताजी को याद करने के लिए जुटेगा। राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जगह कई आयोजन होंगे, जिसमें कार्यकर्ता नेताजी को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके कार्यों का स्मरण करेंगे। वाराणसी में शाम को नेताजी की याद में कार्यकर्ता दीपदान करेंगे। इस मौके पर राजघाट स्थित भैसासुर घाट के पास रविदास रविदास घाट पर 25000 दीप जलाकर दीपदान किया जाएगा ।