हल्द्वानी: राज्य विज्ञान महोत्सव में 550 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

हल्द्वानी: राज्य विज्ञान महोत्सव में 550 छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

हल्द्वानी, अमृत  विचार। राज्य विज्ञान महोत्सव एवं राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज से खालसा नेशनल बालिका इंटर कालेज में किया जाएगा। इस संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
 

बैठक में एससीईआरटी देहरादून के अपर निदेशक आरडी शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत और कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने बताया कि मंगलवार को आयोजित लोकनृत्य रोलप्ले, निबंध विधाओं में सभी 13 जनपदों के 200 प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। 23 से 26 नवंबर तक तक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन होगा।

इसमें 550 प्रतिभागी विज्ञान मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, ड्रामा में प्रतिभाग करेंगे। इसमें 150 मार्गदर्शन एवं सहयोगी शिक्षक भी प्रतिभाग करेंगे। सीईओ रावत ने बताया कि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं विज्ञान प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल में आ सकते हैं। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 
 

बैठक में डाइट यूएस नगर से नामित एनपीईपी के स्टेट कोर्डिनेटर चेतना मिश्रा, सीमा त्रिवेदी, जिला समन्वयक नैनीताल हरीश सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. दिनेश चंद्र जोशी, डीईओ माध्यमिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज, बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्रा, सोहन सिंह माजिला, गंगा घुघत्याल, शिवानी चंदेल, प्रदीप जोशी, आशुतोष शाह, हेम त्रिपाठी, गौरीशंकर कांडपाल, मदन गिरी गोस्वामी, अमर सिंह बिष्ट समेत कई शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

बदायूं: स्वास्थ्य केंद्र में दिखा अव्यवस्था का नजारा, डॉक्टर नदारद, सीएमओ ने मांगा जवाब
बहराइच: दुष्कर्म के आरोपी को गांववालों ने निर्वस्त्र कर बैलगाड़ी से बांधा पीटा, गांव में पुलिस बल तैनात
PM Modi-Musk Talk : PM मोदी ने एलन मस्क से की बात, टैरिफ वॉर के बीच सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
World Heritage Day 2025: आज मनाया जा रहा है विश्व विरासत दिवस, इस मौके पर यूपी करा रहा हेरिटेज वॉक, जान लीजिए पूरा प्रोसेस  
मुंबई में जैन मंदिर ढहाए जाने की अखिलेश ने की निंदा, कहा- जैन समाज याद रखे, भाजपाई किसी के सगे नहीं
नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- गांधी परिवार की नजर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर