कवि कुमार विश्वास को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों करना चाहता था हत्या?

दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच जाने माने कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच जाने माने कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' से पैदा हुई सकारात्मक ऊर्जा पर सावरकर की आलोचना ने फेर दिया पानी: राउत
बता दें कि गाजियाबाद में रहने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी भरा एक ईमेल मिला था, ईमेल में भगवार राम के बारे में अमर्यादित शब्द भी कहे गए थे। कुमार विश्वास के मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना इंदिरापुरम में दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार विश्वास को ईमेल भेजने वाले आरोपी लोकेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
आभार @Uppolice @IPSMUNIRAJ 🙏 https://t.co/LiD3JfHHVJ
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 20, 2022
इंदौर से एक शख्स गिरफ्तार
इस बारे में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी-2, ट्रांस हिंडन, गाजियाबाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए शख्स ने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को धमकी भरे मेल अभद्र टिप्पणी करते हुए भेजे थे। अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।'
गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई और धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद कुमार विश्वास ने पुलिस को शुक्रिया बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'आभार'
इससे पहले कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं 'मार देगें'। ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?'
अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं।कह रहे हैं “मार देगें” 😲 ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?😊 pic.twitter.com/rZKdvYZce0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 20, 2022
कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र में लिखा कि कुमार विश्वास को पिछले कुछ दिनों से एक शख्स द्वारा ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने भगवान राम के लिए अपमानजनक बातें लिखी हैं और राम को महिमामंडित ना करने के लिए कहा है।
प्रवीण ने ये भी लिखा है कि धमकी देने वाले शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुमार विश्वास से बेहतर बताया है और उन पर टिप्पणी ना करने के लिए कहा है। ईमेल ने शख्स ने कहा है कि मैं शहीद उधम सिंह की कसम खाता हूं कि मैं तुझे (कुमार विश्वास) मारूंगा।
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, सात बागी नेताओं को किया निलंबित