बांदा : विधायक प्रतिनिधि ने सौंपे स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र

अमृत विचार, बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में 9 अभ्यर्थियों के स्टाफ नर्स बनने के सपने को स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर दिया। सदर विधायक प्रतिनिधि ने एक सादे समारोह के बीच सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) मंर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नियुक्ति पत्र मिलते ही स्टाफ नर्सों के चेहरे खुशी से चमक उठे। अभ्यर्थियों को कर्तव्य के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भागीदारी का आह्वान किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में समारोह के बीच स्टाफ नर्स पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी कड़ी में कलक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना विज्ञान केंद्र में समारोह के बीच सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने चित्रकूटधाम मंडल में स्टाफ नर्स पद पर नियुक्त नौ अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे। कहा कि स्टाफ नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती हैं।
इन्हें अस्पताल में मरीजों के साथ सबसे अधिक समय रहना पड़ता है। आपका व्यवहार मरीजों की तकलीफ को दूर करता है। स्टाफ नर्सों को अपना व्यवहार ऐसा रखना चाहिए कि मरीज भूल जाए कि वह बीमार है। नर्सों को प्रेरित करते हुए कहा कि अस्पतालों में दुख-तकलीफ के बजाय एक स्वस्थ माहौल कायम करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे बीमार व्यक्ति भी ऊर्जा प्राप्त कर सके। आपका अच्छा व्यवहार आपको करियर में बहुत लाभान्वित करेगा। कोई भी मरीज सिर्फ दवा से ठीक नहीं हो सकता।
चिकित्सक और स्टाफ नर्स को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे। प्रशिक्षण के दौरान आपने जो सीखा है, जो शपथ ली है, अगर आप उसकी नींव पर आगे बढ़ेंगे तो एक समय के बाद आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रभारी सीएमओ डा.अजय कुमार ने बताया नौ स्टाफ नर्सें मंडल में अपनी सेवाएं देंगी।
महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर में तीन-तीन स्टाफ नर्स तैनात होंगी। शासन के निर्देश पर जनपद की निवासी होने की वजह से उन्हें नियुक्ति पत्र यहां सौंपे गए हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरएन प्रसाद व डा.संजय कुमार शैवाल, डिप्टी सीएमओ डा.पीएन यादव, प्रेमचंद्र पाल उपस्थित रहे।