राहुल की यात्रा का लोगों पर पड़ रहे प्रभाव से भाजपा चिंतित- सीएम गहलोत
सरदारशहर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लोगों पर पड़ रहे प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चिंतित है और इस कारण वह अनर्गल झूठे आरोप लगा रही है। गहलोत आज यहां सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें- भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- भगत सिंह के लिए भारत रत्न की मांग से पहले सिमरनजीत पर मामला दर्ज करें सरकार
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ तथा देश में शांति एवं प्यार-मोहब्बत बनी रहे और हिंसा नहीं हो, श्री राहुल यह तो कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी की यात्रा का लोगों पर प्रभाव पड़ रहा है और इससे भाजपा चिंतित हैं और इसलिए इसके लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं ।
अब पोल खुलती जा रही है और उनका ग्राफ नीचे आ रहा है । श्री राहुल गांधी के बारे में मीडिया में इन लोगों ने क्या क्या नहीं कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा का आजादी के अंदर कोई योगदान नहीं रहा और महात्मा गांधी केसमय से जेलों में रहे कांग्रेस नेताओं को भुलाने का प्रयास किया जा रहा है। देश में महंगाई का भयंकर दौर है और इसने परिवारों की कमर तोड़ दी है।
बेराजेगारी भी भंयकर है, युवाओं को नौकरी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग चाल, चरित्र और चेहरे की बात करते थे, आज वो सामने आ गया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आठ उपचुनाव में कांग्रेस छह में जीत दर्ज की है जबकि भाजपा की जमानत जब्त भी हुई और तीसरे नम्बर पर भी रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार पर गर्व होना चाहिए कि प्रदेश में एक लाख 35 हजार लोगों की नौकरी लग चुकी हैं और करीब सवा लाख की प्रक्रिया जारी और एक लाख की और घोषणा कर दी गई हैं, इस प्रकार तीन लाख 55 हजार लोगों को नौकरी दे रहे हैं, शायद कोई राज्य नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में नौकरी कैसे मिले हैं, इसके लिए भी एमओयू साइन कर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महंगाई एवं बेरोजगारी कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी अपने उम्मीदवार के बारे में सोच यह हो, उसे खड़ा ही क्यों किया, क्या बलि का बकरा बनाने के लिए यह ही मिला इनको।
मालूम है इनको कि जीतेगा नहीं, फिर भी हारे हुए व्यक्ति को खड़ा कर दिया गया। सोच सकते हो कहां अनिल शर्मा और कहां पिंचा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में कहा कि हमने सबने मिलकर अनिल शर्मा को पार्टी उम्मीदवार बनाया हैं, अब जनता पर हैं कि वह उन्हें जीताने में कोई कसर नहीं छोड़े।
रही बात विकास की तो यह हमारे ऊपर छोड़ दो, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। लोगों को विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह पंडित भंवर लाल शर्मा को कभी काम के लिए मना नहीं किया, उसी प्रकार अनिल शर्मा को भी कभी काम के लिए मना नहीं किया जायेगा।
उन्होंने पहले भी काम की कमी नहीं रखी गई और अब भी काम की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री भंवर लाल शर्मा के दिलों दिमाग में जो बातें थी और उनके जो काम अधूरे रह गये हैं उन्हें पूरे किये जायेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की जनहित की योजना के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य में ऐसी योजना बनाई गई जो हिंदुस्तान में कहीं नहीं हैं।
प्रदेश में योजनाओं की कोई कमी नहीं रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनिल शर्मा यहां के लोगों के वकील बनकर पंडित भंवर लाल शर्मा की तरह पैरवी करेंगे और हम सब लोग आज इनकी जमानत देने यहां आये है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो रिश्ते पंडित भंवर लाल शर्मा से रखे, वो कायम रखे और अनिल शर्मा को चुनाव जीताकर भेजे, यही पंडित भंवर लाल शर्मा को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने कहा कि यह केवल सरदारशहर का ही चुनाव नहीं हैं,इसका पूरे प्रदेश में संदेश जायेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में यातायात सुगम बनाने से जुड़ी 10 परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी का इंतजार: सूत्र