लखीमपुर-खीरी: सर्विलांस पर टिकी पूर्व विधायक को धमकी देने की जांच
खंगाली जा रही कॉलर की डिटेल, कॉल डिटेल आने पर आगे बढ़ेगी जांच

बसपा नेता पूर्व विधायक आरए उस्मानी को धमकी देने के मामले में पुलिस के हाथ दो दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस अभी तक यह तक पता
लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार। बसपा नेता पूर्व विधायक आरए उस्मानी को धमकी देने के मामले में पुलिस के हाथ दो दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस अभी तक यह तक पता नहीं लगा सकी है कि पूर्व विधायक को धमकी कहां से दी गई। क्या धमकी देने वाला का वास्तिवक रूप से पाकिस्तान से कोई संबंध है। इन सवालों के जवाबों को तलाशने के लिए पुलिस सर्विलांस सेल की मदद ले रही है। कॉल डिटेल आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ठगी मामले में महिला सिपाही समेत दो गिरफ्तार
बसपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर आरए उस्मानी के मोबाइल पर मंगलवार की शाम 7रू04 बजे एक कॉल आई थी। कॉलप ने धमकी देते हुए कहा था कि मैं अंतरराष्ट्रीय गैंग का आदमी बोल रहा हूं। हां कहते ही कॉलर ने कहा कि आप को जान से मार दिया जायेगा।
पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान में बैठे मेरे सरगना ने तुम्हे बम से उड़ा देने का निर्देश दिया है। आप इस समय कहां है। पता बताओ मैं आकर के वहीं आपको निपटा देता हूं। इसके साथ ही वह लगातार धमकियां देता रहा और उल्टी-सीधी बातें करता रहा। धमकी मिलने के बाद से पूर्व विधायक और उनका परिवार दहशत में आ गया। पूर्व विधायक ने अज्ञात के खिलाफ सदर कातेवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन उसकी जांच सर्विलांस सेल पर टिक जाने के कारण एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है।
पुलिस दो दिन बाद भी यह पता नहीं लगा सकी है कि आखिर पूर्व विधायक को धमकी देने वाला युवक कौन है। क्या वास्तव में धमकी देने वाले का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़े हैं। धमकी जिले से दी गई है या कहीं दूसरे जिले या प्रदेश से। ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनका पुलिस को जवाब तलाशना है।
सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से पूर्व विधायक आरए उस्मानी को धमकी दी गई है। उसकी कॉल डिटेल व अन्य जरूरी जानकारियां पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से निकलवा रही है। घटना के बाद से धमकी देने में उपयोग किया गया नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा है। इससे सर्विलांस सेल को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल पुलिस कॉल डिटेल के सहारे धमकी देने वाले के गिरे बान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सर्विलंस सेल की मदद से कॉल डिटेल निकलवाई गई है। कुछ और चीजें हैं, जिनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा-चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नशीला पदार्थ देकर लूट ले गए नगदी समेत तीन लाख का सामान, रिपोर्ट दर्ज