अमृत विचार लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के 102 वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजन में लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व छात्र समिति की कार्यकारिणी समिति ने अपनी बैठक में विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित करने की स्वीकृति प्रदान की है। ये छात्र विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद आईएएस अधिकारी अन्य महात्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्वत ने बताया कि 26 नवंबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा।
जस्टिस रितुराज अवस्थी चेयरमैन, राष्ट्रीय विधि आयोग, नई दिल्ली। लखनऊ विश्वविद्यालय से सन् 1981 में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि सर्वोच्च अंकों के साथ प्राप्त की है। सन् 1986 में आपने विधि संकाय से विधि की डिग्री हासिल की है।
जयन्ती प्रसाद (IAS) पूर्णकालिक सदस्य, भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से भौतिकी में सन् 1984 में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है एवं पूरे विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का गौरव भी हासिल किया है।
शशि प्रकाश गोयल (IAS) अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार। लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
मनु कुमार श्रीवास्तव (IAS) मुख्य सचिव, महाराष्ट्र सरकार, मुम्बई। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से भौतिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
अनिल भारद्वाज निदेशक, फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी, अहमदाबाद। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग से भौतिकी में सन् 1987 में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।
आशुतोष शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग से सन् 1987 में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है।