बहराइच: सड़क हादसों में छात्र समेत पांच घायल, एक गंभीर
अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे

अमृत विचार, बहराइच। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छात्र समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। इनमें एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम इटकौरी निवासी वजूद खां (17) और फैसल ग्लोबल स्कूल में पढ़ते हैं। मंगलवार को सभी छुट्टी के बाद वापस घर जा रहे थे। समसा तरहर चौराहे के पास एक पोल बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। नानपारा के गुरगुज गांव निवासी कंधई लाल पुत्र राम नरेश और मटेरा निवासी दिनेश पुत्र शिव शंकर नानपारा बहराइच मार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी के पास बाइक अनियंत्रित होने से गिर गए। दोनों घायल हो गए।
रानीपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी मोहम्मद हदीश पुत्र मोहम्मद नजीर साइकिल से घर जा रहे थे। बाइक सवार से भिंडत के बाद घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। इनमें छात्र वजूद की हालत चिकित्सक गंभीर बता रहे हैं।