किच्छा: नुमाइश में खुलेआम हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग 

किच्छा: नुमाइश में खुलेआम हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग 

किच्छा, अमृत विचार। नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगी नुमाइश में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी दिलीप अरोरा एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम अरोरा ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगी नुमाइश को बंद किए जाने की मांग की है। ज्ञापन बताया कि नुमाइश में मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

नुमाइश में लगाई गई दुकानों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग हो रहा है तथा नुमाइश में किसी भी बड़ी दुर्घटना के दृष्टिगत आग बुझाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है तथा भीड़भाड़ वाले इलाके में अग्नि यंत्रों का उपयोग होना बड़े हादसे को दावत दे रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम ने कहा कि इसके अलावा देर रात तक तेज ध्वनि के साथ लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है, जिससे नुमाइश के बराबर में सरकारी चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के अलावा, स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासीय भवनों में निवास कर रहे चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला एवं वार्ड सभासद शोभित शर्मा ने नुमाइश को बंद कराए जाने की मांग किए जाने के बाद सरस्वती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए नुमाइश की अनुमति को निरस्त करने की मांग उठाई है। क्षेत्र के खेल प्रेमियों द्वारा भी नुमाइश को बंद करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई है। 

अधिकारी ने किया निरीक्षण, लगाई फटकार 
नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किए जाने की शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक भरत सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम खेल मैदान पहुंची और नुमाइश में लगाई गई सभी दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कई घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल उपयोग किए जाने की शिकायत सही पाई गई। प्रशासन की टीम ने ठेकेदार एवं व्यापारियों की कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि सभी को पहली चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। लेकिन अगर भविष्य में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया तो कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया जाएगा। 

ताजा समाचार