वाराणसी : पान मसाला एसएनके पर आयकर का छापा
By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, वाराणसी । जिले के पांडेयपुर में प्रेमनगर कॉलोनी निवासी गुटखा कारोबारी कृष्णकांत पांडे उर्फ पम्मी पांडे के आवास से लेकर उसके कई ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। हालांकि आयकर विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है।
टीम ने मौके पर मौजूद किसी भी कर्मचारी को बैगर इजाजत के बाहर जाने के अनुमति नहीं दी है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहने सीजीएसटी की दिल्ली टीम ने गुटखा कारोबारी के इसी ठिकाने पर छापेमारी की थी। उस वक्त जांच में करोड़ों रूपये की पेनाल्टी भी लगाई थी।
सूत्रों की मानें तो वाराणसी के अलावा लखनऊ स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की सूचना मिल रही है। कानपुर, दिल्ली में पान मसाला बनाने वाले कुरेले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।