अलीगढ़: छात्र की पिटाई के विरोध में स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन
By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। छात्र फरदीन खान को पीटे जाने के आरोप में उसके समर्थन में लोगों ने अलबरकात पब्लिक स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी कर फरदीन के लिए इंसाफ की मांग की।
महानगर के तुर्कमान गेट के सुपर कॉलोनी रहने वाले मोहम्मद अकरम खान ने थाना क्वार्सी में उनके बेटे फरदीन को पीटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 अक्तूबर को फरदीन की स्कूल में साथियों ने पिटाई की थी, जिससे उसके सिर, कमर, गर्दन में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। वह दिल्ली के एम्स में भर्ती है।