Gujarat Election: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, रूपाणी-नितिन के भी नाम
इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 27 साल से राज्य में बीजेपी का शासन है। इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी दमखम के साथ मैदान में हैं। इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने इन प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है। स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: विजय रूपाणी और नितिन पटेल के सियासी सफर का करीब-करीब अंत, जानें वजह