हल्द्वानी: डेंगू के पांच नए मरीज मिले, 160 पहुंची संख्या

हल्द्वानी: डेंगू के पांच नए मरीज मिले, 160 पहुंची संख्या

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर व आसपास के इलाकों में डेंगू का डंक लोगों को तेजी से बीमार कर रहा है। हर दिन जांच में दो से तीन मरीज पॉजीटिव आ रहे हैं। गुरुवार को नैनीताल जिले में पांच नए मरीज मिले हैं। जिससे डेंगू मरीजों का आंकड़ा 160 पहुंच गया है।

एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के अनुसार गुरुवार को बुखार से पीड़ित तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जांच में सभी मरीज पॉजिटिव आये हैं। वहीं दो मरीज कार्ड में पॉजिटिव मिले हैं। इनकी एलाइजा जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 194 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 160 मरीज जनपद नैनीताल के हैं। बाकी अन्य जगहों के रहने वाले हैं।

एसीएमओ ने बताया कि डेंगू पॉजीटिव मरीजों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है।