अयोध्या: पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर डटे हैं किसान

अयोध्या: पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर डटे हैं किसान

अमृत विचार, रुदौली/ अयोध्या। जिले की अमेठी सीमा पर बह रही गोमती नदी पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग बेमियादी धरने पर डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि पुल निर्माण से क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। इससे पहले भी पुल निर्माण की मांग की …

अमृत विचार, रुदौली/ अयोध्या। जिले की अमेठी सीमा पर बह रही गोमती नदी पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग बेमियादी धरने पर डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि पुल निर्माण से क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। इससे पहले भी पुल निर्माण की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी को लेकर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा।

बता दें कि अमौनी घाट पर स्थित नदी के दूसरी छोर पर पिछले सप्ताह भर से भाकियू के हैदरगढ़ तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह सहित किसान नेता धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि सिल्हौर घाट और अमौनी घाट पर पुल बन जाए तो चकौरा व इंछापुरवा सहित दर्जन भर से अधिक गांवों के किसानों की राह आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों और लोगों को करीब 25 किलो मीटर का अतिरिक्त दूरी तय से निजात मिलेगी।

ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि एक बोरी खाद भी लानी होती है तो लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। भाकियू का कहना है कि हर बार चुनाव में वायदा तो किया जाता है लेकिन पूरा नहीं होता है। इस दौरान उनके साथ रामराज लोधी, करिया शुक्ल, किशोरी लाल भारती व अन्य मौजूद रहे। वहीं धरने को लेकर बुधवार को पहुंचे रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मांग पत्र लेते हुए शीघ्र पुल निर्माण के लिए आश्वासन दिया है। हालांकि विधायक के आश्वासन के बाद भी भाकियू के लोग धरने पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें-रामपुर : भड़काऊ भाषण मामले में सेशन कोर्ट में दाखिल की अपील, 14 नवंबर तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

ताजा समाचार