हल्द्वानी: कुमाऊं के एकमात्र प्लास्टिक सर्जन ने छोड़ी नौकरी, 10 सालों से संविदा पर कर रहे थे काम

हल्द्वानी: कुमाऊं के एकमात्र प्लास्टिक सर्जन ने छोड़ी नौकरी, 10 सालों से संविदा पर कर रहे थे काम

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के कई दावा कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत प्लास्टिक सर्जन ने नौकरी छोड़ दी है। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग लचर हो गया है। जानकर हैरानी होगी कि यह कुमाऊं के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के कई दावा कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत प्लास्टिक सर्जन ने नौकरी छोड़ दी है। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग लचर हो गया है। जानकर हैरानी होगी कि यह कुमाऊं के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत एकमात्र प्लास्टिक सर्जन था।

कॉलेज प्रशासन के पास वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक काम के दबाव और अब तक स्थायी नियुक्ति न होने के चलते प्लास्टिक सर्जन डॉ. हिमांशु सक्सेना ने अपना कांट्रेक्ट रिन्यूवल ही नहीं कराया।

एसटीएच में प्लास्टिक सर्जन 10 वर्ष से कार्यरत हैं। वर्ष 2016 से एसोसिएट प्रोफेसर हैं, लेकिन संविदा पर ही कार्यरत हैं। इस बीच एक और प्लास्टिक सर्जन ने ज्वाइन किया, लेकिन वह छह महीने भी नहीं टिके। इतने वर्षों से अकेले ही डॉ. सक्सेना सेवाएं दे रहे थे। जबकि अस्पताल में मरीजों का बहुत अधिक दबाव रहता है।

पूरे कुमाऊं से रेफर होकर मरीज पहुंचते हैं। इसमें जले हुए मरीजों की संख्या अधिक रहती है। अब अचानक डॉक्टर के न होने से संकट पैदा हो गया है। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन डॉ. हिमांशु सक्सेना का कांट्रेक्स सात नवंबर को पूरा हो गया था। उन्होंने अभी तक रिन्यूवल के लिए आवेदन नहीं किया है। इस संबंध में उनसे बातचीत की जाएगी। प्लास्टिक सर्जन डॉ. हिमांशु सक्सेना ने कहा कि मैं 10 वर्ष से कार्यरत हूं। मैंने इस बार कांट्रेक्ट रिन्यूवल नहीं किया।

ताजा समाचार

कानपुर में पड़ोसी पर बेटे को ले जाकर अर्द्धनग्न कर पीटने का आरोप; भीड़ ने आरोपी को पीटा, रस्सी से हाथ बांधे
हनीमून के दौरान ही बिगड़ गई बात, ससुराल में धरने पर बैठी दुल्हन, पति का आरोप नहीं बने शारीरिक संबंध
JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान