लखनऊ समेत UP के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग घर से बाहर निकले

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में देर रात आये भूकंप के झटकों से लोग सहमे नजर आये। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों में मंगलवार रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप रात 8:52 बजे आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी। …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में देर रात आये भूकंप के झटकों से लोग सहमे नजर आये। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों में मंगलवार रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप रात 8:52 बजे आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी।
वहीं, दूसरा भूकंप रात 1:57 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 6.3 थी। दूसरा भूकंप काफी तेज था। इसके झटके कई शहरों में महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पास नेपाल का कालूखेती रहा। वहीं, भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। आधी रात भूकंप के झटकों से कई लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। दहशत की वजह से काफी देर तक लोग रात में सड़कों पर ही खड़े दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें –पश्चिमी नेपाल में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कम से कम छह लोगों की मौत, भारत में भी कांपी धरती