पीलीभीत: सीएमओ के निरीक्षण में वार्ड में भर्ती नहीं मिले मरीज, साफ-सफई के निर्देश

पीलीभीत: सीएमओ के निरीक्षण में वार्ड में भर्ती नहीं मिले मरीज, साफ-सफई के निर्देश

अमृत विचार, पीलीभीत। डेंगू और मलेरिया का प्रकोप फैला होने के बाद भी जिला अस्पताल परिसर में गदंगी और वार्ड में अनिमिताएं देखने को मिली। मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने इमरजेंसी से लेकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। जहां उन्हें वार्ड में भर्ती बुखार के मरीज डेंगू वार्ड न होकर …

अमृत विचार, पीलीभीत। डेंगू और मलेरिया का प्रकोप फैला होने के बाद भी जिला अस्पताल परिसर में गदंगी और वार्ड में अनिमिताएं देखने को मिली। मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने इमरजेंसी से लेकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। जहां उन्हें वार्ड में भर्ती बुखार के मरीज डेंगू वार्ड न होकर जनरल वार्ड में बिना मच्छरदानी के एडमिट मिले। इस पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें डेंगू वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, उमड़ा जनसैलाब

08 अक्टूबर के अंक में अमृत विचार में प्रकाशित खबर।

मंगलवार को सीएमओ डा. आलोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी को चेक किया। भर्ती मरीजों से इलाज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पांच मरीज भर्ती मिले। इसके अलावा छह बुखार के मरीज जनरल वार्ड में भर्ती पाए गए।

जहां अन्य मरीज भी मौजूद थे। इस पर सीएमओ ने स्टाफ नर्स से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने के साथ ही मच्छरदानी मुहैया करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने अमृत विचार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

जहां डायलसिस सेंटर के पास गंदा पानी भरा मिला। साथ ही ब्लड बैंक के पीछे गदंगी मिली। जहां नाला चोक होने के कारण जलभराव पाया गया। बर्न यूनिट के पास गदंगी फैली मिली। इसके अलावा वन स्टाप सेंटर का मुआयना किया। जहां प्रशासक तृप्ति मिश्रा ने सेंटर का निरीक्षण कराया। इस दौरान तृप्ति ने बताया कि सेंटर के आसपास गदंगी के ढेर लगे हुए हैं। जिस वजह से मच्छर पनप रहे हैं। इसको लेकर सफाई कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील