मेरठ: AQI की बढ़ रही रफ्तार, सेहत पर कर रहा वार, विश्व रैंकिंग में दिल्ली प्रदूषण के मामले में अव्वल

मेरठ: AQI की बढ़ रही रफ्तार, सेहत पर कर रहा वार, विश्व रैंकिंग में दिल्ली प्रदूषण के मामले में अव्वल

मेरठ, अमृत विचार। एनसीआर में वायु प्रदूषण की बढ़ती रफ्तार लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है। सुबह शाम की सैर से भी लोग परहेज करने लगें है। चिकित्सक लोगों को घर से निकलने पर मास्क लगाकर निकलने की सलाह दे रहे हैं। मगंलवार को वायु प्रदूषण को लेकर जारी विश्व रैंकिंग में दिल्ली …

मेरठ, अमृत विचार। एनसीआर में वायु प्रदूषण की बढ़ती रफ्तार लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचा रही है। सुबह शाम की सैर से भी लोग परहेज करने लगें है। चिकित्सक लोगों को घर से निकलने पर मास्क लगाकर निकलने की सलाह दे रहे हैं। मगंलवार को वायु प्रदूषण को लेकर जारी विश्व रैंकिंग में दिल्ली अव्वल रही।

दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित
एक अक्टूबर से ग्रेप सिस्टम लागू कर देने के बाद भी बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले चार दिनों से एनसीआर में स्मॉग की चादर शहरवासियों को परेशान कर रही है। आईक्यूएआईआर द्वारा मंगलवार को जारी विश्व रैकिंग में दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में पहले स्थान पर रही। जबकि, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का लाहौर दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (आईक्यूएआई) 302 दर्ज किया गया। जबकि, लाहौर में 176 दर्ज़ किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार एनसीआर में शामिल मेरठ, गाजियाबाद व अन्य जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी दिल्ली के स्तर पर माना है।

दिल्ली के विश्व रैकिंग में अव्वल आने पर यह जिले भी दिल्ली के साथ विश्व में प्रदूषित देशों की गिनती में अव्वल रहे। मेरठ में कई औद्योगिक इकाइयों के संचालन पर रोक लगाई गई है। साथ ही कूड़ा जलाने पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में निर्माण करने पर 15 लाख का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। दिल्ली में नौ नवंबर से स्कूल खोलने के आदेश है। परंतु, अभी भी प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल पा रही है।

सबसे शुद्ध बेल्जियम का ब्रसेल्स शहर
आईक्यूएआईआर द्वारा जारी प्रदूषित देशों की विश्व रैकिंग सूची में बेल्जियम का ब्रुसेल्स शहर सबसे शुद्ध रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य रहा। मंगलवार को 94 देशों की सूची जारी की गई। दूसरे नंबर पर यूएसए का साल्ट लेक सिटी रहा, यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक एक रहा।

एनसीआर में एक्यूआई
बागपत- 312
गाजियाबाद- 310
ग्रेटर नोएडा- 330
मेरठ- 236
मुजफ्फरनगर-286
नोएडा- 317

नोट – दोपहर दो बजे तक के आंकड़े

ये भी पढ़ें :  पॉल्यूशन के जहर से बचने का सॉल्यूशन! अपनाएं ये उपाय, जहरीली हवा से फेफड़े रहेंगे सुरक्षित

ताजा समाचार

Donald Trump Tariffs Announcement: ट्रम्प के टैरिफ का टूटा कहर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
Kanpur: ट्रेन में बिगड़ी हालत तो भाई को मिलाया फोन, हो गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Wakf Amendment Bill : सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधित बिल को बताया संविधान पर हमला, बोलीं- याचिका को किया गया नजरअंदाज
Kanpur: पुलिस हिरासत में शातिर अपराधी ने ब्लेड से काटी गर्दन, हालत गंभीर, हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bahraich News : जमीन कब्जाने के आरोप में भाजपा नेता समेत तीन नामजद और 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सफर हुआ महंगा...बरेली से दिल्ली और लखनऊ रूट पर बसों का बढ़ा किराया, जानें अब कितने खर्च करने होंगे?