नैनीताल: 15 दिन में नए वेंडर जोन के लिए स्थान का होगा चयन

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका सभागार में सोमवार को अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल और प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने वेंडर जोन की बैठक ली। इसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने कहा कि पंत पार्क में फड़ लगाना संभव नहीं है, इसलिए सभी लोगों को मिलकर वेंडर …
नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका सभागार में सोमवार को अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल और प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने वेंडर जोन की बैठक ली। इसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने कहा कि पंत पार्क में फड़ लगाना संभव नहीं है, इसलिए सभी लोगों को मिलकर वेंडर जोन का चयन करना होगा। फड़ व्यवसायियों ने 15 दिन का समय मांगा है और कहा कि 15 दिन के भीतर वे लोग वेंडर जोन के लिए स्थान का चयन करेंगे।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगा रहे सभी व्यवसायियों को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में फल लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी फड़ व्यक्तियों को चेतावनी दी कि अगर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो फड़ व्यवसायियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि फड़ व्यवसायी जहां पर भी वेंडर जोन का चयन करेंगे उसमें व्यापार मंडल का पूरा सहयोग होगा। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जीएस धर्मसत्तू, शिवराज नेगी, जितेंद्र सिंह राणा, सुरेश मलकानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, त्रिभुवन फर्त्याल, राजेश वर्मा, रईस खान, अमनदीप सिंह, जयंत उप्रेती, नासिर अली, हिमांशु चंद्र, फड़ कारोबारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे।