अयोध्या : दो माह चला अभियान, घर-घर हुई दस्तक, नहीं थमा डेंगू का कहर

अयोध्या : दो माह चला अभियान, घर-घर हुई दस्तक, नहीं थमा डेंगू का कहर

अमृत विचार, अयोध्या। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जुलाई व अक्टूबर माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। आशा ने घर-घर दस्तक भी दी, इसके बावजूद पूरे जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो गया। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रतिदिन 5 से 10 डेंगू …

अमृत विचार, अयोध्या। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जुलाई व अक्टूबर माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। आशा ने घर-घर दस्तक भी दी, इसके बावजूद पूरे जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 500 के पार हो गया। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रतिदिन 5 से 10 डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। नतीजा यह है सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू का इलाज कराने वालों की संख्या बढ़ गई है।

लोगों का कहना है कि अभियान के तहत कहीं भी न तो छिड़काव की व्यवस्था की गई और न ही आशा ने दस्तक दी। लोगों का कहना है कि यदि अभियान ठीक तरीके से चलाया जाता तो डेंगू का प्रकोप न फैलता। वहीं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि संचारी अभियान के तहत साफ-सफाई व छिड़काव के साथ आशा भी दस्तक अभियान के तहत घर-घर गई। बेमौसम बरसात के बाद ही डेंगू का प्रकोप तेजी से फैला है, स्थिति अब नियंत्रण में है।

बीकापुर, पूराबाजार, मिल्कीपुर क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि संचारी रोग अभियान का असर गांव में नहीं देखने का मिला है। गांव में तो साफ-सफाई कराई गई,न ही स्वास्थ्य कर्मी आए और न ही आशा ही घर पर दिखाई पड़ी हैं। पूरा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलावलपुर निवासी जोखू वर्मा ने बताया कि सरकारी अभियान केवल कागजों तक सीमित रहता है, गांव में कोई भी स्वास्थ्य कर्मी दिखाई नहीं पड़ता बड़े-बड़े मच्छरों का प्रकोप है बुखार से लोग पीड़ित हैं।

ग्राम पंचायत कर्मा कोडरी निवासी लाल बहादुर वर्मा व लक्ष्मी दास पुर निवासी प्रिंस पांडे का कहना है अक्टूबर माह में संचारी रोग अभियान चलाया गया जो केवल कागजों तक सीमित है, गांव से लेकर घर पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा जिसमें आशा बहू तो कभी दिखाई ही नहीं पड़ती हैं। वहीं बीकापुर क्षेत्र के निवासी मनोज कुमार पांडेय, रिंकू गौड़ का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए न तो एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है, और न ही फागिंग कराई जा रही है।

कुमारगंज प्रतिनिधि के अनुसार मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत गोकुला, सिधौना, पाराधमथुआ, सराय हेमराज, उधुई,धमथुआ मुगलन, उपाध्यायपुर, सरायधनेठी समेत आदि गांव में मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। आदित्य प्रताप, दिनेश कुमार, भवानी प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, सलीम, वेद प्रकाश, रामकुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मच्छरों का प्रकोप अधिक है तो दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक मिल्कीपुर डॉ. हसन किदवाई ने बताया कि दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, शेष बचे ग्राम सभाओं में शीघ्र ही दवा का छिड़काव कराया जाएगा।

इस सम्बन्ध में एसीएमओ, नोडल अधिकारी डा. अंसार अली ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पूरे जिले में टीमें बनाकर दवा का छिड़काव, फॉगिंग के साथ ही जागरूकता अभियान चलाया गया है। साथ ही घर-घर दस्तक अभियान के तहत हर ब्लॉक पर आशा की टीम ने सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों को चिह्नित किया और उनको दवाएं वितरित की। जहां से भी शिकायत आ रही है, वहां सुपरवाइजर से रिपोर्ट मंगाई जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- अयोध्या : पिकनिक स्पॉट बनेंगे अमृत सरोवर : रामचंद्र

ताजा समाचार

सुलतानपुर: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 28 अप्रैल तक टली 
सुदीरमन कप फाइनल्स में भारत की चुनौती पेश करेंगे पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, चोट से उबरकर लौटे सात्विक-चिराग
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं है संशोधित वक्फ अधिनियम, सरकार का उद्देश्य अतीत की गलतियों को सुधारना: किरेन रीजीजू
Waqf act: संशोधित वक्फ अधिनियम मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नहीं, पिछली गलतियों को सुधारने के लिए है- बोले किरेन रिजिजू
Heatwave Alerts: मौसम का हाल हो रहा बेहाल, न जाने कब तक सताएगी ये गर्मी, जानें देश के सात राज्यों में IMD ने जारी किया गर्मी का येलो अलर्ट  
Moradabad : 'निजी स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों के लिए न बनाया जाए अभिभावकों पर दबाव'