वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी ने क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को परखा

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सर्किट हाउस सभागार में काशी-तमिल संगमम एवं ‘देव-दीपावली’ की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अफसरों को दिशा निर्देश देने के बाद नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा के दोनों किनारों पर देव दीपावली की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान …
वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सर्किट हाउस सभागार में काशी-तमिल संगमम एवं ‘देव-दीपावली’ की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अफसरों को दिशा निर्देश देने के बाद नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा के दोनों किनारों पर देव दीपावली की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान गंगा में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया था।
मुख्यमंत्री के क्रूज के साथ और गंगा नदी में जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ के दस्ते के साथ पुलिस अफसर भी मोटरबोट से गश्त करते रहे। मुख्यमंत्री ने गंगा के मध्य और किनारे से घाटों पर देव दीपावली की तैयारियों को देखा और अफसरों को दिशा निर्देश भी देते रहे। उन्होंने चेतसिंह घाट पर होने वाले लेजर शो को भी देखा। मुख्यमंत्री नमो घाट से चेतसिंह घाट तक सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया।
कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन भी किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात कॉरीडोर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय व्यवस्था दिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर में लगभग एक करोड़ रुपये धनराशि से हो रहे फूलों की सजावट को भी देखा और उसकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने देव दीपावली पर्व पर घाटों के साथ गंगा में भी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ सुरक्षा के मुकम्मल एवं चाक-चौबंद इंतजाम रहे।
गंगा घाटों के निरीक्षण और दर्शन पूजन के दौरान इनकी रही उपस्थिति
मुख्यमंत्री के गंगा घाटों पर निरीक्षण और मंदिरों में दर्शन पूजन के दौरान उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी. राम, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी एस राजलिंगम आदि भी मौजूद रहे।
देव दीपावली पर ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
देव दीपावली पर्व पर एनडीआरएफ के जवान और गोताखोर गंगा के सभी मुख्य घाटों पर मुस्तैद रहेंगे। एनडीआरएफ की 5 टीमें नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, पंचगंगा घाट, केदार घाट, राजघाट पर गंगा में गश्त करेंगी। इसके अलावा एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर एम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहेगी और श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार देगी। एनडीआरएफ की 5 टीमें जिसमें 26 नावों और लगभग 100 से अधिक बचाव कर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेंगी। इन प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य आधुनिक बचाव उपकरणों के साथ देव दीपावली के कार्यक्रम के दौरान घाटों पर मुस्तैद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-‘कहीं मोदी के आकर्षण के कारण तो नहीं टूटा गुजरात में पुल’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज