गौतमबुद्ध नगर: ब्लूटिक के नाम पर ठगी का धंधा शुरू, जालसाजों ने किया ये काम

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। सोशल मीडिया लोगों की ज़िंदगी में इस कदर शामिल हो चुका है कि अपने अकाउंट को बचाने और इंटरनेट पर मौजूद रहने के लिए लोग जालसाजों का शिकार तक बनते जा रहे हैं। ताज़ा मामला ट्विटर से जुड़ा है। जिसमें ट्विटर की तरफ से ब्लूटिक के लिए शुल्क लेने की बात …
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। सोशल मीडिया लोगों की ज़िंदगी में इस कदर शामिल हो चुका है कि अपने अकाउंट को बचाने और इंटरनेट पर मौजूद रहने के लिए लोग जालसाजों का शिकार तक बनते जा रहे हैं। ताज़ा मामला ट्विटर से जुड़ा है। जिसमें ट्विटर की तरफ से ब्लूटिक के लिए शुल्क लेने की बात सामने आते ही साइबर जालसाजों ने ट्विटर अकाउंट वेरीफिकेशन करने नाम पर लोगों को फर्जी ई-मेल भेजने शुरू कर दिए हैं। भेजे जा रहे ई-मेल में लिंक है। जिसे क्लिक करते ही यूजर का डाटा चोरी हो सकता है वह साइबर फ्राड का शिकार हो सकते हैं। यूपी साइबर पुलिस के पास इस तरह की शिकायतें आई हैं। पुलिस ने लोगों ने सावधानी बरतने की अपील की है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ब्लू टिक यूजर्स से शुल्क लेने की बात कही है। एलन मस्क ने ट्वीट कर अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए आठ डॉलर लेने की घोषणा की है। इससे ट्विटर यूजर्स में खलबली मची हुई है।
कोई अपना ब्लू टिक बचाने के लिए तो कोई ब्लू टिक हटाने को लेकर गूगल पर सर्च कर रहा है। इसका फायदा अब साइबर जालसाज उठा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल लोगों को फर्जी ई-मेल भेजकर अकाउंट वेरीफिकेशन का झांसा दे रहे हैं। इनमें ब्लूटिक बचाने की जानकारी देने की बात कही जा रही है।
भेजे जा रहे ई-मेल में तरह-तरह के लिंक हैं। अगर कोई यूजर्स ई-मेल में दिए गए लिंक को क्लिक करता है तो अपना डाटा से हाथ धो सकता है। उसके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है।
ये भी पढ़ें-बांदा : 13 माह 19 दिन की पारी खेलकर अनुराग आउट, दीपा रंजन बनीं नई जिलाधिकारी