अयोध्या : पीक पर डेंगू, आपदा में जमकर उगाही…

अमृत विचार, अयोध्या। डेंगू का पीक सीजन आते ही निजी पैथ लैब संचालकों ने चांदी कूटनी शुरू कर दी है। आपदा में अवसर तलाशते हुए निजी पैथ लैब संचालक जांच के नाम पर मरीजों से जमकर वसूली कर रहे हैं। जनपद की अलग-अलग लैब पर कार्ड टेस्ट के अलग-अलग रेट हैं। कहीं लैब संचालक 700 …
अमृत विचार, अयोध्या। डेंगू का पीक सीजन आते ही निजी पैथ लैब संचालकों ने चांदी कूटनी शुरू कर दी है। आपदा में अवसर तलाशते हुए निजी पैथ लैब संचालक जांच के नाम पर मरीजों से जमकर वसूली कर रहे हैं। जनपद की अलग-अलग लैब पर कार्ड टेस्ट के अलग-अलग रेट हैं।
कहीं लैब संचालक 700 रुपये में ही सीबीसी के साथ कार्ड टेस्ट कर रहे है तो कहीं 1400 रुपये में टेस्ट कर दो दिन बाद रिपोर्ट देने की बात कही जा रही है। रिकाबगंज क्षेत्र में ही 200 मीटर के अंतराल पर खुले दो लैब के रेट में जमीन-आसमान का अंतर है। मरीज लाचार हैं और लैब संचालक अपनी जेबें गर्म करने में जुटे हैं। ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग इससे अंजान है। वह सब जानकर भी चुप्पी साधे बैठा हुआ है।
नवंबर महीना डेंगू का पीक सीजन माना जाता है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो 1 अक्टूबर से अब तक जनपद में 495 डेंगू रोगी सामने आए हैं। इसमें जनपद के निजी चिकित्सालयों के 18 पेशेंट भी शामिल हैं, लेकिन सच्चाई इससे इतर है। मच्छर जनित बीमारी से जूझ रहे मरीजों की प्राइवेट क्लीनिकों में बाढ़ सी आ गई है।
बुखार व डेंगू के लक्षणों वाले मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं, जो की निजी लैबों में जाकर ही जांच करा रहे हैं। प्राइवेट लैब संचालक डेंगू का कार्ड टेस्ट (एनएस 1, आईजीजी व आईजीएम) का ही मनमाना रेट वसूल रहे हैं। अगर आपको प्लेटलेट्स और टाइफाइड की जांच करानी है तो जेब और ढीली करनी पड़ेगी। अमूमन लैब संचालकों ने अपना रेट फिक्स कर रखा है। कार्ड टेस्ट के लिए 1200 से 1500 रुपये तक वसूलते हैं। कुछ लैब संचालक ऐसे भी हैं जो यही जांच 500 से 700 में सीबीसी के साथ करते हुए दो से तीन घंटे में रिपोर्ट दे देते हैं।
आप स्वयं आए हैं इसलिए 750 दे दीजिए
रिकाबगंज स्थित एक पैथ लैब पर जब डेंगू जांच का रेट पूछा गया तो उसने कहा डॉक्टर का पर्चा दिखाइये। जब यह कहा गया कि मैं लक्षणों को देखने के बाद खुद जांंच कराने आया हूं तो लैब पर बैठे युवक ने कहा आप 750 रुपये दे दीजिए आपका कार्ड टेस्ट और सीबीसी दोनों 750 में कर दूंगा। जब उससे पूछा गया कि आपका रेट काफी कम है तो उसने बताया कि अगर आप चिकित्सक के मेरे यहां रिकमेंड किए गए पर्चे के साथ आते तो मैं भी आपसे जांच के 1500 रुपये लेता।
120 की किट, 5 की सिरिंज, दो रुपये का वायल
डेंगू जांच में जिस किट का इस्तेमाल किया जाता है। उसकी कीमत बहुत ही कम होती है। एक लैब संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किट जिस बॉक्स में आती है। उस पर 4500 रुपये 10 किट का प्राइज लिखा रहता है, लेकिन एक किट की वास्तविक खरीद महज 120 से 150 रुपये होती है। 5 रुपये की सिरिंज और दो रुपये का वायल (जिस शीशी में ब्लड सैंपल रखा जाता है) होता है। टोटल जांच का खर्च लगभग 200 रुपये ही आता है।
लोग शिकायत करें, हम करेंगे कार्रवाई : एसीएमओ
डेंगू मरीजों की संख्या अब कम हो रही है। अभी जिला चिकित्सालय पुरुष व महिला में 6-6 मरीज भर्ती हैं। श्रीराम अस्पताल में भी 2 मरीज भर्ती हैं। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ.अंसार अली ने बताया कि हमारे यहां सभी जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय के अलावा सभी सीएचसी पर डेंगू जांच की सुविधा है।
सुबह सैंपल देने के 6 घंटे बाद आपको रिपोर्ट मिल जाएगी। हां पता चला है कि निजी लैब संचालक डेंगू की जांच के नाम पर मनचाहा रेट वसूल रहे हैं। हालांकि हमारे पास किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की है। कोई भी एक आदमी हमें शिकायत दे तो हम उस लैब के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। इधर हम सब बीमारी को खत्म करने की व्यवस्था में लगे हैं, लेकिन हम स्वत: संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर लैब संचालकों पर कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें:- डेंगू का डंक : रोजाना एक लाख की बिक रही कीवी, 150 लीटर बकरी का दूध