अयोध्या: रामनगरी का एक्यूआई 250 पार, सांस के मरीजों के लिए खतरा

अयोध्या, अमृत विचार। एक ओर जहां निकाय चुनाव को लेकर सियासी हवा तेज हो गई है वहीं अयोध्या – फैजाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर चल पड़ा है। शुक्रवार को दोनों जुड़वां शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया, जिसे लेकर यहां भी अब खतरे की घंटी …
अयोध्या, अमृत विचार। एक ओर जहां निकाय चुनाव को लेकर सियासी हवा तेज हो गई है वहीं अयोध्या – फैजाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर चल पड़ा है। शुक्रवार को दोनों जुड़वां शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 258 दर्ज किया गया, जिसे लेकर यहां भी अब खतरे की घंटी बज गई है। बता दें कि सुबह एक्यूआई 244 था जो दोपहर बाद 258 पर पहुंच गया।
विशेषज्ञों के अनुसार 201 से 300 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक माना जाता है। लम्बे समय तक ऐसा रहने से किसी को भी सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, जबकि यह तीन सौ से अधिक हुआ तो सांस की बीमारी का खतरा लोगों में बढ़ जाता है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने को लेकर अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी का कहना है कि अक्टूबर-नवंबर महीने में ही अयोध्या का एक्यूआई बढ़ता है। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव और परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वे किसी न किसी वाहन से आए, जिसमें लाखों लीटर पेट्रोल और डीजल जले।
उन्होंने बताया कि यह सभी जलकर वातावरण में धूल के कण के रूप में शामिल हो गए, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या को भी अंतर्राष्ट्रीय मानक मानना होगा, वर्ना स्थिति और भयावह होगी। उन्होंने बताया कि इससे विदेशी श्रद्धालुओं की आमद पर भी असर हो सकता है क्योंकि विदेशी श्रद्धालु भी एयर क्वालिटी इंडेक्स देखकर ही कहीं आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को किए गए परीक्षण में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 258 हुआ है।
जाने क्या होता है एयर क्वालिटी इंडेक्स
शून्य से 50 है तो हवा अच्छी है। 51 से 100 है तो ठीक है। संवेदनशील लोगों को सांस की दिक्कत आ सकती है। 101 से 200 है तो अच्छी नहीं है, फेफड़े, दिल और अस्थमा मरीजों के लिए दिक्कत। 201 से 300 है तो किसी को भी सांस की दिक्कत आ सकती है। 301 से 400 है तो सांस की बीमारी का खतरा। 401से 500 है तो स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार को ज्यादा खतरा।
ये भी पढ़ें-रुद्रपुर: अग्निवीर बनाने का झांसा देने वाला जालसाज फौजी समेत दो गिरफ्तार