अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में होगा संगम का जल और मिट्टी का उपयोग

अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन में होगा संगम का जल और मिट्टी का उपयोग

प्रयागराज। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए तीर्थराज प्रयाग के पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिल स्वरूपा प्रवाहित सरस्वती के संगम से पवित्र जल और मिट्टी अयोध्या ले जायी जायेगी। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महानगर प्रवक्ता अश्वनि कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि …

प्रयागराज। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए तीर्थराज प्रयाग के पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिल स्वरूपा प्रवाहित सरस्वती के संगम से पवित्र जल और मिट्टी अयोध्या ले जायी जायेगी। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महानगर प्रवक्ता अश्वनि कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में प्रयागराज संगम के पवित्र जल और मिट्टी का भी प्रयोग होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि कितने लोग पवित्र जल और मिट्टी लेकर जाएंगे, शीघ्र बैठक कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरू वासुदेवानंद सरस्वती के नेतृत्व में अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में पवित्र जल और मिट्टी भेजी जाती। लेकिन चातुर्मास के कारण जगद्गुरू वासुदेवानंद सरस्वती भूमि पूजन में शामिल नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि अब किसी ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में प्रयागराज से पवित्र जल और मिट्टी भेजी जाएगी जिसका इस आंदोलन में लंबा जुड़ाव रहा है। अश्वनि कुमार मिश्र ने कहा कि वर्षों तक मंदिर के लिए आंदोलन चलाने वाले संगठन, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि पांच अगस्त घोषित होने से प्रयागराज में संत समाज के भाव विभोर है। श्री रामजन्म भूमि आंदोलन में प्रयागराज की भूमिका अहम रही है। संगम तट पर माघ मेले, कुंभ के दौरान कई धर्म संसद भी हुईं। यहीं से विभिन्न चरणों की रणनीति तय होती थी।

प्रवक्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री और अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अशोक सिंहल ने आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाया था। पूजन समारोह में प्रयाग के संत समाज की सहभागिता कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैसी नहीं हो पाएगी, जैसी सामान्य दिनों में होती। प्रवक्ता ने बताया कि भूमि पूजन के दिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाते हुए लोगों से अपील की जाएगी कि अपने घरों में घी के दीपक जलाएं और मंदिरों में घंट और घडियाल बजाये।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: जीजा और साले ने फर्जी बीमा कर ठग लिए एक लाख, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज  
Bareilly: प्यार के खातिर रूबा से रूबी बनी प्रेमिका, धर्म परिवर्तन कर मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है...तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से घबराया पाकिस्तान
सुलतानपुर: 10 लाख दहेज के लिए पत्नी को दिया तलाक, कर ली दूसरी शादी...मारपीट कर घर से निकाला 
सुलतानपुर: गौरीगंज विधायक समेत 10 आरोपी विशेष कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 6 मई को
कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल