लखनऊ: शुरू हुई कैबिनेट की बैठक, जानिए कौन-कौन से प्रस्ताव होंगे पास

लखनऊ, अमृत विचार । योगी सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। आज की इस बैठक में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को लेकर ऐतिहासिक फैसला होने वाला है। इस फैसले पर अधिकारियों की भी निगाहें है। लोकभवन में होने वाली इस बैठक में अलग-अलग विभागों के दर्जनों प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। …

लखनऊ, अमृत विचार । योगी सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है। आज की इस बैठक में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को लेकर ऐतिहासिक फैसला होने वाला है। इस फैसले पर अधिकारियों की भी निगाहें है। लोकभवन में होने वाली इस बैठक में अलग-अलग विभागों के दर्जनों प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान करीब 35 प्रस्ताव पास हो सकते है।

इन प्रस्तावों पर होगी पहले चर्चा

यूपी में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग का एक होगा महानिदेशक स्कूल

महानिदेशक स्कूल के नियंत्रण में होंगे शिक्षा के सभी विभाग एवं निदेशालय

यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन 2022 पर होगी चर्चा

अमानगढ़ बाघ संरक्षण फाउंडेशन यूपी के गठन को लेकर भी होगी चर्चा

अयोध्या में उप डाकघर निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव

वाराणसी में एकीकृत मंडल स्तरीय कार्यालय निर्माण का भी प्रस्ताव

ये भी पढ़ें-उन्नाव: कार और ट्राला की टक्कर में घायल सकरन थाना प्रभारी की उपचार के दौरान मौत