बहराइच: कटान पर सांसद के सवालों का जवाब नहीं दे सके अधिकारी

बहराइच: कटान पर सांसद के सवालों का जवाब नहीं दे सके अधिकारी

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को कटान प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद एडीएम, एसडीएम और अन्य से कटान से बचाव के सवाल किए तो कोई सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर सांसद ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। इसकी …

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को कटान प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद एडीएम, एसडीएम और अन्य से कटान से बचाव के सवाल किए तो कोई सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर सांसद ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम ग्यारह सौ रेती और मंझारा तौकली गांव में कटान कर रही है। प्रतिदिन मकान और खेत नदी में समाहित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय भी कटान में समाहित हो गया है। जायजा लेने बुधवार को कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ग्यारह सौ रेती गांव पहुंचे। उन्होंने कटान प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद एडीएम, एसडीएम और सिंचाई विभाग के एक्सईएन से कटान से बचाव के बारे में पूछा। लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे सका। इस पर सांसद ने कहा कि कोई सुनवाई अधिकारी नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-स्टालिन से मुलाकात पर ममता ने कहा- जब दो नेता मिलते हैं, तो राजनीति पर कुछ चर्चा होती है

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में