अयोध्या: हर दिन सीएमओ को करना होगा 5 अस्पतालों का निरीक्षण, शासन को भेजनी होगी रिपोर्ट

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज व्यवस्था को अपडेट कराने को लेकर शासन सख्त हो गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति से लेकर इलाज व्यवस्था अपडेट होगी। इसके लिए सीएमओ को हर रोज कम से कम पांच स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेना है। जांच रिपोर्ट …
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज व्यवस्था को अपडेट कराने को लेकर शासन सख्त हो गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति से लेकर इलाज व्यवस्था अपडेट होगी। इसके लिए सीएमओ को हर रोज कम से कम पांच स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेना है। जांच रिपोर्ट उसी दिन शासन को उपलब्ध करानी है। उपस्थिति या अन्य मामले में अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ शासन कार्रवाई करेगा।
जिले में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के अलावा 13 सामुदायिक और 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। पीड़ितों को निशुल्क व त्वरित इलाज देने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एलटी, एक्स-रे तकनीशियन, वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। इसकी शिकायत शासन को मिली है।
बताया गया है कि उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी इसके लिए सीएमओ को निर्देश जारी किया है। इसके तहत सीएमओ हर रोज कम से कम पांच स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेना है। जांच रिपोर्ट शाम छह बजे तक शासन के वेबसाइट पर उपलब्ध करानी होगी।
इन बिंदुओं पर करनी है जांच
-डॉक्टर कर्मचारियों की उपस्थिति व समय
– स्वास्थ्य केंद्रों पर इमरजेंसी सेवा
-दवा, इलाज उपकरण
-मरीजों व तीमारदारों से इलाज संबंधित फीडबैक लेना
बोले जिम्मेदार
सोमवार को शासन का यह निर्देश मिला है। नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रों की जांच कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
डा अजय राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या
ये भी पढ़ें-गोंडा: तेज रफ्तार जीप ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर, हालत गंभीर