IND vs SA T20 WC 2022 : खराब फील्डिंग, फ्लॉप बैटिंग…साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

IND vs SA T20 WC 2022 : खराब फील्डिंग, फ्लॉप बैटिंग…साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी-एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार (30 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबाल ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। जीत के बाद साउथ अफ्रीका …

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी-एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार (30 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबाल ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। जीत के बाद साउथ अफ्रीका अब प्वाइंट टेबल पर नंबर-1 पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की गलतियां गिनाईं हैं। साथ ही खराब फील्डिंग और बल्लेबाजों पर जमकर गुस्सा निकाला है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाजी में कम रन बनाए। इसके बाद भी टीम इंडिया एक समय मैच में जीत की और बढ़ रही थी, लेकिन फिर खराब फील्डिंग ने खेल बिगाड़ दिया।

Image

‘लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था…’

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हमने बल्ले से थोड़ा कम रन बनाए, जो भारी पड़ा। कम रन होने के बावजूद हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप वह स्कोर (10 ओवर में 40/3) देखते हैं तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं। यह मार्करम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी, जिसने मेच का पासा बदल दिया।

 ‘हमने कुछ रनआउट के मौके भी गंवाए’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम फील्डिंग में थोड़े कमजोर रहे। हमने कई मौके भी गंवाए। पिछले दो मैचों में हम फील्डिंग में अच्छे थे। मगर इस मैच में हमने कुछ रनआउट के मौके भी गंवाए। हमें अपना बेस्ट खेल बनाए रखना होगा और इस मैच से सीखना होगा। हमने देखा कि आखिरी ओवर में स्पिनर्स के साथ क्या हुआ। ऐसे में हम दूसरे रास्ते से जाना चाहते थे। डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले।

भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए थे

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। 134 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया, मिलर-मार्करम के अर्द्धशतक ने दिलाई जीत