उन्नाव: कृषि विभाग की टीम ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस किया निरस्त

उन्नाव: कृषि विभाग की टीम ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस किया निरस्त

उन्नाव। उन्नाव जिला प्रशासन ने किसानों के हित में एक बड़ी कार्यवाही की है। यहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा गठित की गई कृषि विभाग की पांच टीमों ने जनपद की अलग अलग तहसीलों की खाद की दुकानों पर मिलावट की आशंका में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 49 दुकानों में जांच की गई और 18 …

उन्नाव। उन्नाव जिला प्रशासन ने किसानों के हित में एक बड़ी कार्यवाही की है। यहां जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा गठित की गई कृषि विभाग की पांच टीमों ने जनपद की अलग अलग तहसीलों की खाद की दुकानों पर मिलावट की आशंका में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 49 दुकानों में जांच की गई और 18 खाद नमूने लिए गए। दुकान बंद करने वाले एक दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। वहीं दो में खामियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

उपकृषि निदेशक डॉ. मुकुल तिवारी ने हसनगंज, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने सफीपुर व बांगरमऊ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला ने पुरवा, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बीघापुर और उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विकास किशोर ने सदर तहसील क्षेत्र की खाद दुकानों में छापेमारी की।

अधिकारियों ने छह तहसीलों में 49 दुकानें चेक की । इस दौरान संदिग्ध स्टाक मिलने पर 18 खाद नमूने लिए। वहीं छापे की सूचना से पुरवा चमियानी स्थित गुप्ता खाद भंडार बंद कर दुकानदार चला गया। इस पर लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई । वहीं हफीजाबाद की नित्या व पूजा ट्रेडर्स बांगरमऊ में न रेट बोर्ड लगा मिला और न ही रजिस्टर। इस पर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: एंटीकरप्शन टीम ने घूस लेते कृषि विभाग के बाबू को रंगे हाथ किया गिरफ्तार